राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बूंदी में विक्षिप्त महिला ने अपने नवजात को नाले में फेंका, हुई मौत - mother threw her newborn - MOTHER THREW HER NEWBORN

बूंदी जिले के एक गांव में विक्षिप्त महिला ने रात को अपने पांच दिन के नवजात शिशु को नाले में फेंक दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात के शव को नाले से बाहर निकलवाया. परिजनों ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई.

mother threw her newborn
बूंदी में विक्षिप्त महिला ने अपने नवजात को नाले में फेंका, हुई मौत (Photo ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 1:28 PM IST

बूंदी: जिले के केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने अपने ही 5 दिन के नवजात को नाले में फेंक दिया. उसके पति को पता चलने पर वह नाले के पास गया, लेकिन तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात का शव बाहर निकलवाया.

केशोरायपाटन थाना अधिकारी दुर्गेश भारद्वाज ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के लाडपुरा गांव में एक महिला ने अपने 5 दिन के नवजात को नाले में फेंक दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें: अस्पताल में 2 नवजात शिशुओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए गठित की कमेटी

यहां महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार है. उसकी 5 दिन पहले डिलीवरी हुई थी. रात को करीब 2 बजे उसकी पत्नी अचानक कमरे से उठकर बच्चों को लेकर कहीं चली गई. वापस आकर जब वह गीले कपड़े बदल रही थी तो मेरी नींद खुल गई. मैंने जब उससे बच्चों के बारे में पूछा तो उसने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं है. शक होने पर उसने पास ही नाले में जाकर देखा तब तक बच्चा डूब चुका था. पुलिस ने नवजात का शव निकलवाकर केशोरायपाटन के अस्पताल पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया.महिला के खिलाफ परिजनों ने कोई रिपोर्ट नहीं दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details