बांसवाड़ा : राज तालाब थाना क्षेत्र के अगरपुरा में एक दामाद ने सास को शनिवार शाम गोली मार दी. पत्नी की शादी दूसरी जगह करने से आरोपी अपनी सास से नाराज था. वहीं, पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले वह अपने साले का अपहरण कर चुका है. इस मामले में जांच पेंडिंग है. गोली लगने के बाद महिला को महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
बांसवाड़ा डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि अगरपुरा निवासी 60 वर्षीय नंदा पत्नी कैलाश अपने घर के बाहर चौखट पर बैठी हुई थी, तभी रात करीब 8:20 बजे अगरपुरा निवासी युवक अपने एक साथी के साथ आया. बाइक से उतरकर युवक ने नंदा को गोली मार दी. उसके बाद बाइक लेकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. 100 मीटर दूर जाने के बाद बाइक छोड़ दी और पैदल ही मौके से भाग गए. घटना के बारे में जानकारी होने पर लोगों ने राज तालाब थाने को सूचना दी.
इसे भी पढ़ें -राजाखेड़ा में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर, एक्शन में पुलिस - YOUTH ATTACKED IN DHOLPUR
ऐसे में राज तलब थाना अधिकारी दिलीप सिंह खुद मौके पर पहुंचे और पीड़िता को एमजी अस्पताल भिजवाया. वहीं, उपचार करने वाले डॉक्टर का कहना है कि 20 एमएम के आसपास की गोली लगी है, जो पेट के अंदर मांस में फंसी हुई है. इसे एक जटिल ऑपरेशन की प्रक्रिया के बाद निकाला जा सकता है. फिलहाल महिला के सीटी स्कैन व अन्य जांच कराई गई है. उसके बाद पूरी स्थिति साफ होगी. राज तालाब थानाधिकारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है. आरोपी की तलाश जारी है. आरोपी और पीड़ित दोनों के घर पर पुलिस तैनात कर दी गई है. फिलहाल मौके पर शांति है.
दामाद जेल गया, तो बेटी की शादी दूसरी जगह की :वहीं, जानकारी मिली है कि पीड़िता नंदा की बेटी गुंजन ने युवक के साथ लव मैरिज की थी. इसके बाद युवक को एक मामले में जेल जाना पड़ा. तब नंदा ने अपनी बेटी गुंजन की शादी दूसरी जगह कर दी. उसके बाद से ही दोनों में विवाद चल आ रहा है.
हत्या के मामले में जेल गया, दो में जांच पेंडिंग : पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी ऋषि कुंज में हुए हत्याकांड में जेल जा चुका है, जबकि जानलेवा हमले मारपीट व अन्य मामले भी उसके खिलाफ दर्ज हैं. पत्नी का विवाह दूसरी जगह करने से नाराज युवक ने अपने एक साले का अपहरण भी कर लिया था. साले के अपहरण और एक अन्य मामले में अभी पुलिस की जांच पेंडिंग है.