राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कलयुगी बेटे और पत्नी ने की 60 वर्षीय बुजुर्ग पति की हत्या - Murder of husband - MURDER OF HUSBAND

अनूपगढ़ में एक पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक इस हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है, जो लंबे समय से परिवार में चल रहा था.

60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या
परिजनों ने की बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat anupgarh)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 7:55 PM IST

परिजनों ने की बुजुर्ग की हत्या (ETV Bharat anupgarh)

अनूपगढ़ : जिले के घड़साना कस्बे के गांव 17 एमडी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में मिले एक शव के मामले में खुलासा हुआ है कि मृतक गुरसेवक सिंह की हत्या उसकी पत्नी छिंदर कौर और बेटे जग्गा सिंह ने मिलकर की है. पुलिस के मुताबिक इस हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है, जो लंबे समय से परिवार में चल रहा था.

पीट-पीटकर ले ली जान :डीएसपी अमरजीत चावला ने बताया कि 60 वर्षीय गुरसेवक सिंह की हत्या बड़ी ही निर्ममता से की गई. आरोप है कि उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर उसके सिर पर लठ्ठ से वार किया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. घटना के बाद जब शव संदिग्ध अवस्था में मिला, तो पुलिस ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. SHO कलावती चौधरी ने सुबह घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में मिले सबूतों और मृतक के भाई जसकरण सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने पत्नी और बेटे को हिरासत में लिया है.

इसे भी पढ़ें-हथौड़े से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद भी की आत्महत्या की कोशिश, जानें पूरा माजरा - Husband Killed Wife

पत्नी और बेटे ने मानी गलती :पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गुरसेवक की पत्नी और बेटे ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. दोनों ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि घरेलू विवादों के चलते उनके बीच अक्सर झगड़े होते थे और कल भी ऐसा ही झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी.

मृतक के भाई द्वारा दर्ज की गई शिकायत :मृतक के छोटे भाई जसकरण सिंह ने इस मामले में आरोपी मां-बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. जसकरण सिंह का कहना है कि उनके भाई के साथ परिवार में लंबे समय से झगड़े चल रहे थे. मृतक का शव रातभर से घड़साना के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. थानाधिकारी कलावती चौधरी इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और जानकारी सामने आ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details