राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने राह चलते दो लोगों को रौंदा, हादसे में दोनों की मौत... चालक फरार - Accident In Alwar - ACCIDENT IN ALWAR

अलवर के रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार ने दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई, जबकि कार चालक मौके से फरार हो गया.

TWO DIED IN ACCIDENT IN ALWAR
TWO DIED IN ACCIDENT IN ALWAR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 2:31 PM IST

ACCIDENT IN ALWAR

अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित चंडीगढ़ मोड़ पर एक कार ने राह चलते दो लोगों को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उनको पहले तो रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया लेकिन इस बीच दोनों ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था.

रामगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि सलेम खान व उसका दोस्त राजवीर यादव दोनों शनिवार की शाम मार्केट में सामान खरीदने गए थे. तभी चंडीगढ़ मोड़ पर एक कार ने उनको टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए थे, जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई. रामगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. रामगढ़ पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है. फिलहाल परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी है.

इसे भी पढ़ें :बाड़मेर में रफ्तार का कहर, ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो सगे भाइयों की मौत - ACCIDENT IN BARMER

मृतक के भाई शोकत खान ने बताया कि राजवीर उम्र 40 वर्ष चंडीगढ़ अहीर का रहने वाला है और उसका दोस्त मृतक सलेम उम्र 55 वर्ष निवाली का रहने वाला है. राजवीर उनके गांव में क्रेशर का काम करता है और सलेम ट्रक ड्राइवर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details