अलवर. जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित चंडीगढ़ मोड़ पर एक कार ने राह चलते दो लोगों को टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने उनको पहले तो रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें अलवर जिला अस्पताल के लिए भेजा गया लेकिन इस बीच दोनों ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना लगते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया था.
रामगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि सलेम खान व उसका दोस्त राजवीर यादव दोनों शनिवार की शाम मार्केट में सामान खरीदने गए थे. तभी चंडीगढ़ मोड़ पर एक कार ने उनको टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए थे, जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था. इलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गई. रामगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. रामगढ़ पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी है. फिलहाल परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दी है.