राजगढ़। जिले में एक ऐसा परिवार है जो भेष बदलकर अपने भरण पोषण का इंतजाम करता है. इस परिवार की परंपरा कई पीढ़िओं से चली आ रही है. ये बहुरूपिये का भेष धारण करके लोगों का मनोरंजन करते हैं और उसी कमाई से परिवार का पालन पोषण करते हैं. लेकिन उनका कहना है कि ये आखिरी पीढ़ी है जो इस काम में है, हम अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं, वो नौकरी करेंगे.
बहुरूपिये को देख डर गये लोग
इंसान को पेट के लिए न जाने क्या-क्या करना पड़ता है. राजगढ़ जिले में एक ऐसा परिवार है जो दो वक्त की रोटी के लिए भेष बदलकर लोगों का मनोरंजन करता है. उससे जो कुछ मिल जाता है उसी से अपना गुजारा करता है. मंगलवार को राजगढ़ जिले में तपती दोपहरी में बंदर का भेष बनाकर एक बहरूपिया शहर में सड़कों पर घूमता नजर आया. जिसे देखकर लोग चकित हो गये कि इतना बड़ा बंदर सड़क पर सीधा कैसे चल सकता है. बच्चे डर भी गये. उनके डरने का कारण ये भी था कि सालभर पहले मुहल्ले में एक पागल बंदर घुस आया था, उसने अपने आतंक से दो दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिया था. वो खौफनाक मंजर अभी भी मुहल्ले वालों के जहन में ताजा था. हालांकि बाद में लोगों को पता चल गया कि ये असली बंदर नहीं बल्कि कोई बहरूपिया है.
ये भी पढे़: |