कवर्धा/पंडरिया : पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत कुंडा के ग्रामीण पिछले 8 दिनों से पानी के लिए तरस रहे थे. जिसे लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी. जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को फटकार लगाई है.एसडीएम ने सरपंच और सचिव को समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा.
पानी टंकी हुई साफ, लोगों को मिला पानी :इसके बाद ग्राम पंचायत कुंडा के सरपंच महेश्वर साहू और सचिव मानकुमार चन्द्राकर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनीं पानी टंकी को साफ करवाकर चालू करवाया.इसके बाद ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब हुआ. इसके साथ ही सड़क के किनारे पड़ी गंदगी, कूड़ा करकट समेत नालियों की युद्ध स्तर पर सफाई करवाई गई है.