मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी नगर निगम के चुनावी मैदान में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. बीजेपी ने जहां अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं कांग्रेस भी अपनी रणनीति के साथ मजबूती से डटी हुई है. कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भाजपा के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. विनय जायसवाल स्वयं मैदान में डटे हुए हैं. इस चुनाव में जनता की क्या राय है? इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमारी टीम ने चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र का दौरा किया.
क्या हैं जनता की प्रमुख मांगें? : चिरमिरी की जनता की प्राथमिकता विकास है. लोगों का मानना है कि स्थानीय रोजगार, बंद खदानों को फिर से शुरू कराना, बेहतर बुनियादी सुविधाएं और शहर में व्यवस्थित विकास होना चाहिए.
रुके हुए काम पूरे होने चाहिए : वार्डवासी सुरेश सोनकर का कहना है कि नया मेयर ऐसा होना चाहिए जो रुके हुए कार्यों को पूरा कराए. नई विकास की योजनाएं लागू करे.
चिरमिरी में सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. खदानें बंद हो रही हैं, जिससे मजदूरों का पलायन बढ़ रहा है. सरकार को चाहिए कि इन खदानों को फिर से सुचारू रूप से चालू किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और क्षेत्र का विकास हो- सुरेश सोनकर, वार्डवासी
कन्हैया खटीक ने बताया कि चिरमिरी में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी की है. वार्डों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. स्थानीय उद्योग-धंधे नहीं होने के कारण युवा शहर छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं.
व्यापारियों ने कारोबार को लेकर कही बड़ी बात : स्थानीय व्यापारी डॉ. वी.के. जैन का कहना है कि चिरमिरी में कारोबार ठप पड़ता जा रहा है.व्यापारियों को राहत देने के लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने चाहिए.वहीं युवाओं ने स्थानीय स्तर पर रोजगार मांगा है.
लघु उद्योगों को बढ़ावा देने से यहां की अर्थव्यवस्था सुधरेगी. नगर निगम को रोजगारपरक योजनाएं लानी चाहिए ताकि लोगों को स्थायी रोजगार मिल सके- डॉ वीके जैन,स्थानीय व्यापारी
सबसे जरूरी है कि स्थानीय लोगों को यहीं काम मिले. पलायन रोकना बेहद जरूरी है, सरकार और नगर निगम को ऐसे उपाय करने चाहिए जिससे लोग अपने घर-शहर में रहकर रोजगार पा सकें- युगल किशोर, स्थानीय निवासी
कौन बनेगा चिरमिरी का मेयर? : इस चुनाव में मतदाता पूरी तरह सजग नजर आ रहे हैं. राजू नामक स्थानीय निवासी ने कहा कि कंचन जायसवाल के विकास कार्यों को देखते हुए जनता का झुकाव उनकी ओर है.बड़ा बाजार में उनके प्रयासों को सराहा जा रहा है. वहीं स्थानीय होटल संचालक मिंटू जैन ने बीजेपी की पहचान को लेकर सवाल उठाया और कहा कि जनता ने काम देखने के बाद ही फैसला किया है. कांग्रेस का प्रत्याशी मजबूत स्थिति में दिख रहा है.
बीजेपी और कांग्रेस में टक्कर : इस बार का नगर निगम चुनाव बेहद दिलचस्प होता जा रहा है. जहां अपने संगठन के दम पर जनता को लुभाने में लगी हुई है, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी अपने कार्यों के बल पर जनता का विश्वास जीतने की कोशिश कर रहे हैं.अब देखना यह होगा कि चिरमिरी की जनता किसे अपना नया महापौर चुनती है और कौन इस नगर के विकास का जिम्मा संभालता है.
ईवीएम से चुनाव को लेकर भूपेश बघेल ने उठाए सवाल, कहा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का भी नहीं हो रहा पालन
कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, भूपेश बघेल और दीपक बैज दिल्ली तलब