रायपुर: मंगलवार 4 फरवरी को नर्मदा जयंती है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि मां नर्मदा का आशीर्वाद समस्त जीवों के कल्याण के लिए है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा है कि नर्मदा नदी केवल जलधारा नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और समृद्धि का प्रतीक है. मां नर्मदा की निर्मल धारा जीवनदायिनी है और हमें जल संरक्षण का संदेश देती है.
इस पावन पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि जल संसाधनों के संरक्षण और पर्यावरण की रक्षा के लिए सतत प्रयास करेंगे - विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
नर्मदा जयंती का विशेष महत्व: हिन्दू धर्म में पवित्र नदियों के जल का पूजा में विशेष महत्व है. नर्मदा नदी भी भारत की पवित्र नदियों में से एक है. यह कई राज्यों की जीवनदायिनी नदी है. यही वजह है कि नर्मदा जयंति का खास महत्व है. हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार माघ महीने में शुक्ल पक्ष सप्तमी को नर्मदा जयंती प्रतिवर्ष मनाई जाती है. नर्मदा जयंती के दिन भक्त नर्मदा नदी की पूजा करते हैं. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से मां नर्मदा की पूजा करने से भक्त के घर खुशहाली आती है. घर संसार खुशियों से भर जाता है.