ETV Bharat / state

बिलासपुर मेयर चुनाव: भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी का कांग्रेस पर गंभीर आरोप - CG NIKAY CHUNAV

बिलासपुर नगर निगम से भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी से हमारे संवाददाता संजय यादव खास बातचीत की.

CG NIKAY CHUNAV
बिलासपुर में निकाय चुनाव की जंग (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 3, 2025, 4:21 PM IST

बिलासपुर : बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अब प्रदेश भर में शहर से लेकर गांव तक चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है. बिलासपुर में भी अलग अलग राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर समर्थन मांग रहे हैं.

भाजपा की महापौर प्रत्याशी तो जीत का भरोसा : भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी कहती हैं कि यह धरमलाल कौशिक का क्षेत्र है. वह यहां के विधायक हैं. 11 नंबर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी केसरी इंगोले हैं. क्षेत्र की माताएं बहनें बड़ी संख्या में हमारे साथ चल रही हैं. पूजा विधानी का दावा है कि लोगों की भीड़ को देखकर समझ आता है कि भारतीय जनता पार्टी से महिलाएं कितनी प्रभावित हैं.

बिलासपुर मेयर चुनाव की सरगर्मी (ETV BHARAT)

कांग्रेस पर गंभीर आरोप : पूजा विधानी ने कहा कि पिछले 5 साल नगर निगम में महापौर कांग्रेस के थे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उनका आरोप है कि कांग्रेस ने विकास की गति को पीछे फेंक दिया था और जितनी योजनाएं थीं, उसका लाभ जनता को नहीं मिला.

चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करूं, किसानों की बात करूं, चाहे युवाओं की बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहूं, यह सारी योजनाओं के साथ ही बहनों को भी छलने का काम कांग्रेस ने किया है : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, भाजपा

झूठे वादे का आरोप : पूजा विधानी कहती हैं कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराबबंदी करने का काम भी कांग्रेस ने नहीं किया. झूठे वादे किए गए. झूठी सरकार थी. कांग्रेस के नगर निगम में पार्षद और महापौर भी यही रोना रोते रहे कि प्रदेश में उनकी सरकार होने के बाद भी फंड की कमी है और सहयोग नहीं करने की बात कहकर 5 साल निकाल दिये.

मैं मानती हूं कि जिस तरिके से जनता का प्रभाव और समर्थन हमें मिल रहा है और निश्चित रूप से बिलासपुर का विकास 5 साल जो पीछे चले गए हैं, उसे आगे बढ़ाने का काम करूंगी : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, बीजेपी

उनका दावा है कि हमारी सरकार होने से हमें फंड की कहीं कमी नहीं होगी. सभी वार्डों को विकास की गति में शामिल करते हुए प्लानिंग करते हुए इस बिलासपुर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाएंगे.

जाति को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बयान: मेयर प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी और कांग्रेस के लोगों में हताशा और निराशा का भाव प्रतीत हो रहा है. किसी भी लड़की की जाति और पहचान उसके पिता से होती है. पति मेरे सामान्य वर्ग से हैं. मेरा जब जाति प्रमाण पत्र बना, वह मेरे पिता की वजह से बना है, जो ओबीसी वर्ग में आते हैं. इन्होंने मेरे खिलाफ पिटीशन लगाया था, लेकिन वह सिरे से खारिज हो गया.

अब मैं चुनाव के समर में हूं और चुनाव के रण में उतरी हूं. मुकाबला करना है तो अपनी भावनाओं के साथ, अपनी योजनाओं के साथ, अपनी पार्टी के जो भी काम किया है, उसके साथ शक्ति से मैदान में उतरना चाहिए. ना कि एक महिला प्रत्याशी को कमजोर समझ कर काटने का प्रयास करना चाहिए. इनको आने वाले समय में जनता जवाब देगी : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, बीजेपी

चुनौती पर कही बड़ी बात : पूजा विधान कहती हैं कि 5 साल पहले बिलासपुर का विकास थम सा गया था और पीछे चल गया. मेरे सामने चुनौती बहुत सारी हैं. वहीं आम जन उत्साह की नजर से भाजपा प्रत्याशी को देख रहे हैं. जनता चाहती है कि विकास के लिए भाजपा जनप्रतिनिधि आएं और विकास को एक गति मिले.

पिछले 5 साल से यहां कोई भी विकास नहीं हुआ है. प्रदेश के साथ बिलासपुर में भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए जनता हम जहां भी जा रहे हैं, विकास के लिए उत्साह से हमें देख रही है. लोग हमें समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. रोड, नाली की समस्याओं के साथ एक नल की टोटी भी लगी नहीं है. इसके लिए लोग हमें उनके 5 साल के कार्यकाल की जानकारी दे रहे हैं. इसे ही मैं चुनौती मानती हूं : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, बीजेपी

पूजा कहती हैं कि ''आने वाले समय में जब हमारे पार्षद बहुमत के साथ आएंगे और मैं महापौर के रूप में बैठूंगी, तब निश्चित रूप से विकास की प्लानिंग के साथ शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे, साथ ही वर्किंग लेडिज के लिए 70 वार्ड में सिर्फ बहनों के लिए पिंक टॉयलेट बनवाने का प्रयास रहेगा.''

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव : बिलासपुर जिले में कुल 7 नगरीय निकाय क्षेत्र आते हैं. नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत 70 वार्ड और शेष 6 नगरीय निकायों में 15-15 मिलाकर कुल 160 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने 160 मतदान केंद्र बनाए हैं.

धान खरीदी अंतर राशि पर सीएम साय का बड़ा बयान, जानिए कब मिलेगी राशि
BJP नेता और छालीवुड एक्टर राजेश अवस्थी का निधन, रायपुर में अंतिम संस्कार आज
बलौदाबाजार नगर पालिका चुनाव: वार्ड 10 के लोग चाहते हैं अपनी मर्जी का प्रत्याशी, चुनाव बहिष्कार की धमकी

बिलासपुर : बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अब प्रदेश भर में शहर से लेकर गांव तक चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई है. बिलासपुर में भी अलग अलग राजनीतिक दलों के प्रत्याशी जनता के बीच पहुंचकर समर्थन मांग रहे हैं.

भाजपा की महापौर प्रत्याशी तो जीत का भरोसा : भाजपा महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी कहती हैं कि यह धरमलाल कौशिक का क्षेत्र है. वह यहां के विधायक हैं. 11 नंबर वार्ड से पार्षद प्रत्याशी केसरी इंगोले हैं. क्षेत्र की माताएं बहनें बड़ी संख्या में हमारे साथ चल रही हैं. पूजा विधानी का दावा है कि लोगों की भीड़ को देखकर समझ आता है कि भारतीय जनता पार्टी से महिलाएं कितनी प्रभावित हैं.

बिलासपुर मेयर चुनाव की सरगर्मी (ETV BHARAT)

कांग्रेस पर गंभीर आरोप : पूजा विधानी ने कहा कि पिछले 5 साल नगर निगम में महापौर कांग्रेस के थे और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. उनका आरोप है कि कांग्रेस ने विकास की गति को पीछे फेंक दिया था और जितनी योजनाएं थीं, उसका लाभ जनता को नहीं मिला.

चाहे वो प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करूं, किसानों की बात करूं, चाहे युवाओं की बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहूं, यह सारी योजनाओं के साथ ही बहनों को भी छलने का काम कांग्रेस ने किया है : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, भाजपा

झूठे वादे का आरोप : पूजा विधानी कहती हैं कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण रूप से शराबबंदी करने का काम भी कांग्रेस ने नहीं किया. झूठे वादे किए गए. झूठी सरकार थी. कांग्रेस के नगर निगम में पार्षद और महापौर भी यही रोना रोते रहे कि प्रदेश में उनकी सरकार होने के बाद भी फंड की कमी है और सहयोग नहीं करने की बात कहकर 5 साल निकाल दिये.

मैं मानती हूं कि जिस तरिके से जनता का प्रभाव और समर्थन हमें मिल रहा है और निश्चित रूप से बिलासपुर का विकास 5 साल जो पीछे चले गए हैं, उसे आगे बढ़ाने का काम करूंगी : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, बीजेपी

उनका दावा है कि हमारी सरकार होने से हमें फंड की कहीं कमी नहीं होगी. सभी वार्डों को विकास की गति में शामिल करते हुए प्लानिंग करते हुए इस बिलासपुर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाएंगे.

जाति को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बयान: मेयर प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी और कांग्रेस के लोगों में हताशा और निराशा का भाव प्रतीत हो रहा है. किसी भी लड़की की जाति और पहचान उसके पिता से होती है. पति मेरे सामान्य वर्ग से हैं. मेरा जब जाति प्रमाण पत्र बना, वह मेरे पिता की वजह से बना है, जो ओबीसी वर्ग में आते हैं. इन्होंने मेरे खिलाफ पिटीशन लगाया था, लेकिन वह सिरे से खारिज हो गया.

अब मैं चुनाव के समर में हूं और चुनाव के रण में उतरी हूं. मुकाबला करना है तो अपनी भावनाओं के साथ, अपनी योजनाओं के साथ, अपनी पार्टी के जो भी काम किया है, उसके साथ शक्ति से मैदान में उतरना चाहिए. ना कि एक महिला प्रत्याशी को कमजोर समझ कर काटने का प्रयास करना चाहिए. इनको आने वाले समय में जनता जवाब देगी : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, बीजेपी

चुनौती पर कही बड़ी बात : पूजा विधान कहती हैं कि 5 साल पहले बिलासपुर का विकास थम सा गया था और पीछे चल गया. मेरे सामने चुनौती बहुत सारी हैं. वहीं आम जन उत्साह की नजर से भाजपा प्रत्याशी को देख रहे हैं. जनता चाहती है कि विकास के लिए भाजपा जनप्रतिनिधि आएं और विकास को एक गति मिले.

पिछले 5 साल से यहां कोई भी विकास नहीं हुआ है. प्रदेश के साथ बिलासपुर में भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए जनता हम जहां भी जा रहे हैं, विकास के लिए उत्साह से हमें देख रही है. लोग हमें समस्याओं से अवगत करा रहे हैं. रोड, नाली की समस्याओं के साथ एक नल की टोटी भी लगी नहीं है. इसके लिए लोग हमें उनके 5 साल के कार्यकाल की जानकारी दे रहे हैं. इसे ही मैं चुनौती मानती हूं : पूजा विधानी, महापौर प्रत्याशी, बीजेपी

पूजा कहती हैं कि ''आने वाले समय में जब हमारे पार्षद बहुमत के साथ आएंगे और मैं महापौर के रूप में बैठूंगी, तब निश्चित रूप से विकास की प्लानिंग के साथ शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने का प्रयास करेंगे, साथ ही वर्किंग लेडिज के लिए 70 वार्ड में सिर्फ बहनों के लिए पिंक टॉयलेट बनवाने का प्रयास रहेगा.''

बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव : बिलासपुर जिले में कुल 7 नगरीय निकाय क्षेत्र आते हैं. नगर निगम बिलासपुर के अंतर्गत 70 वार्ड और शेष 6 नगरीय निकायों में 15-15 मिलाकर कुल 160 वार्डों के लिए चुनाव होंगे. इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने 160 मतदान केंद्र बनाए हैं.

धान खरीदी अंतर राशि पर सीएम साय का बड़ा बयान, जानिए कब मिलेगी राशि
BJP नेता और छालीवुड एक्टर राजेश अवस्थी का निधन, रायपुर में अंतिम संस्कार आज
बलौदाबाजार नगर पालिका चुनाव: वार्ड 10 के लोग चाहते हैं अपनी मर्जी का प्रत्याशी, चुनाव बहिष्कार की धमकी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.