दुर्ग : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनावी बिसात बिछ चुकी है.प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. कुम्हारी नगर पालिका चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होगी. जिसके लिए दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. बीजेपी प्रत्याशी मीना वर्मा सहित बीजेपी पार्षदों के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव ने चुनाव प्रचार किया.इसके लिए कुम्हारी के मानस भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यकर्ताओं को किया रिचार्ज : डिप्टी सीएम अरुण साव ने कुम्हारी नगर पालिका के अध्यक्ष पद के बीजेपी प्रत्याशी मीना वर्मा और 24 वार्डों के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि आज हमारी सरकार नगरीय निकाय का घोषणा पत्र जारी कर रही है. शहरों के विकास का विजन घोषणा पत्र के माध्यम से प्रदेश की जनता के साथ है.
राज्य सरकार ने 14 महीने में सभी नगर निगम और नगर पालिकाओं में विकास कार्यों किए हैं. इसी कड़ी में नगर पालिका को कुम्हारी में 30 करोड़ रूपए के विकास कार्यों के लिए राशि दी गई है. कांग्रेस की 5 साल नगरीय निकाय में कब्जा था. इनको तो अपना उपलब्धि,रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करना था लेकिन कांग्रेस आरोप पत्र प्रस्तुत कर रही है- अरुण साव,डिप्टी सीएम,छग शासन
भूपेश बघेल का तंज: इससे पहले पूर्व सीएम ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनको तो चुनाव मजबूरी में कराना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार डरी हुई है. साम दाम दंड भेद के जरिए चुनाव जीतना चाहती है. महापौर और पार्षदों के फॉर्म निरस्त करवा रही है. बीजेपी को अब प्रजातंत्र पर भरोसा नहीं रहा है. पहले बोला गया कि बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाएगा लेकिन अब EVM से चुनाव कराया जा रहा है.