बालोद: बालोद में नगरीय निकाय चुनाव का रण अंतिम दौर में पहुंच चुका है. अब जनता की बारी आ गई है. रविवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था. इस दिन बीजेपी और कांग्रेस ने तूफानी प्रचार किया. दोनों ही दलों ने जनता को अपनी खूबियां बताई और वादों की झड़ी लगा दी. पूरे बालोद में कांग्रेस और बीजेपी के नेता लगातार रैलियों के जरिए अपना दम दिखा रहे हैं.
बीजेपी की जीत का किया दावा: बालोद नगर पालिका में बीजेपी प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार आई है तो बालोद में भी जरूर सरकार आएगी. उन्होंने कहा कि जनता का भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है पार्टी का भी समर्थन मिल रहा है, जिसे पाकर मैं यह स्पष्ट रूप से कह सकती हूं कि भाजपा को जीत जरूर मिलेगी. प्रचार रैली के दौरान मेरे पैर में चोट आई है. यह कांग्रेस का दिया है. खराब नाली में मैं गिर गई थी. मेरा वादा और दावा है अब ऐसा बालोद शहर में देखने को नहीं मिलेगा. चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा.
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया पलटवार: कांग्रेस प्रत्याशी पद्मिनी नन्नू साहू ने भी इस दौरान पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यहां पर स्पष्ट रूप से जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है और अब तक 10 वर्षों में हमने शहर का विकास किया है आगे भी करते रहेंगे. मेरा सपना है कि मैं स्वच्छ और सुंदर बालोद का निर्माण करूं. बालोद में हमने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, टाउन हॉल जैसे कई सारे सौगात जनता को दिए हैं. इसके दम पर हम चुनाव में उतरे हैं. जनता विकास के साथ है तो फिर से हमें सत्ता में बैठाएगी.