ETV Bharat / state

एनकाउंटर में मारे गए 28 नक्सलियों की पहचान पूरी, 8 लाख का इनामी हुंगा कर्मा भी हुआ ढेर - BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE

माओवादियों की पहचान होने के बाद उनके शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

Identity of 28 out of 31 Naxalites
BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2025, 7:53 PM IST

Updated : Feb 13, 2025, 9:40 PM IST

बीजापुर: 9 फरवरी को जवानों ने बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में 31 माओवादियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर में हमारे 2 जवान भी शहीद हो गए. मारे गए 28 माओवादियों की पहचान पुलिस ने पूरी कर ली है. मारे गए सभी माओवादी हार्डकोर नक्सली थे. ज्यादातर नक्सलियों पर अलग अलग पुलिस थानों में मुकदमें दर्ज थे. बीजापुर एनकाउंटर के बाद जहां जवानों के हौसले बुलंद हैं वहीं नक्सली पूरी तरह से सदमे में हैं. इस साल का ये दूसरा बड़ा सेटबैक नक्सलियों को लगा है.

मारे गए 28 माओवादियों की पहचान पूरी: बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया के फरसेगढ़ मुठभेड़ में मारे गये 31 माओवादियों में से 11 महिला और 17 पुरूष माओवादियों की पहचान पूरी हो चुकी है. मारे गये 28 माओवादियों के शव तय नियमों के तहत परिजनों को सौंप दिए गए हैं. मुठभेड़ में मारे गये वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव और डीवीसीएम हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू भी शामिल है. हुंगा कर्मा साल 1996 से माओादियों के लिए काम कर रहा था. हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू के खिलाफ जिला बीजापुर सहित कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैम्प पर अटैक और पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों के 8 अपराध दर्ज थे. इसपर 3 स्थाई वारंट भी लंबित था.

9 फरवरी को हुए मुठभेड़ में जो 31 नक्सली मारे गए उसमें 6 जनवरी को कुटरु आईईडी ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी ढेर हुआ है. कुटरु मुठभेड़ में 8 डीआरजी के जवान शहीद हुए थे और एक सिविलियन ड्राइवर की भी जान गई थी. मुठभेड़ में मारे गए हार्डकोर नक्सली हुंगा कर्मा पर 8 लाख का इनाम था. हुंगा माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग का सचिव था - पी सुंदरराज, बस्तर आईजी

हुंगा कर्मा था IED विस्फोट का मास्टरमाइंड: बस्तर आईजी ने कहा कि इनामी नक्सली हुंगा कर्मा 6 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. हुंगा कर्मा 2006 में मुरकीनार कैंप पर हुए हमले का भी मास्टरमाइंड था. इस हमले में 11 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. सुंदरराज पी ने बताया कि 2007 में रानीबोदली कैंप पर हुए हमले को भी इसी ने अंजाम दिया था. बस्तर आईजी के मुताबिक माओवादियों के डिवीजनल कमेटी का सदस्य कर्मा उर्फ ​सोनकू 1996 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था और उसके खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस टीमों और कैंपों पर हमले, अपहरण, हत्या सहित आठ नक्सली अपराध दर्ज थे.

1 करोड़ 10 लाख के इनामी नक्सली ढेर: बस्तर आईजी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था. सुंदरराज पी ने कहा कि इस साल अब तक राज्य में मारे गए 81 नक्सलियों में से 65 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और छह अन्य जिले शामिल हैं. आईजी ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग अलग मुठभेड़ों के बाद दो एके 47 राइफल, पांच सेल्फ लोडिंग रायफल (एसएलआर) और दो इंसास रायफल और 303 रायफल समेत 77 आग्नेयास्त्र बरामद किए जा चुके हैं.

DVCM हुंगा कर्मा पर दर्ज केस

  • साल 2006 में मुरकीनार कैम्प पर हमले का आरोप.
  • साल 2007 में रानीबोदली कैम्प पर हमले का आरोप.
  • साल 2013 में नुकनपाल कैम्प से निकली CRPF टीम पर हमले में शामिल होने का आरोप.
  • साल 2025 में अम्बेली में पुलिस पार्टी के वाहन पर IED ब्लास्ट करने का आरोप.

हार्डकोर नक्सलियों पर था वारंट

  • सुभाष ओयाम (एसीएम) थाना फरसेगढ़ का रहने वाला था, इसपर 2 लंबित वारंट थे.
  • शशिकला कुड़ियम(पार्टी सदस्य) थाना बीजापुर की रहने वाली थी, शशिकला पर 2 वारंट लंबित था.
  • सुखमती ओयाम(पीपीसीएम) थाना कुटरू की रहने वाली थी, सुखमति पर 10 वारंट लंबित था.
  • रघु पूनेम (पीपीसीएम) थाना गंगालूर की रहना वाला था, रघु पर 1 वारंट लंबित था.
  • सन्नू उईका (एसीएम) थाना गंगालूर का रहने वाला था, सन्नू पर 1 वारंट लंबित था.

एनकाउंटर के बाद बरामद किए गए हथियार

  • एके 47 गन जो 1 दिसंबर 2014 को जिला सुकमा थाना चिन्तागुफा क्षेत्रान्तर्गत कसलपाड के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों के द्वारा लूटा गया था.
  • 5.56एमएम इंसास रायफल जो 29 दिसंबर 2013 को मिरतुर साप्ताहिक बाजार में तैनात छत्तीसगढ़ बल के आरक्षक से लूटा गया था.
  • थ्री नॉट थ्री रायफल जो 16 अप्रैल 2006 को माओवादियों के द्वारा कैम्प मुरकीनार थाना उसूर पर हमला कर लूटा गया था.
  • एसएलआर रायफल की पहचान होना बाकी है.
बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान
बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई
नक्सली कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, तुलावी ऊर्फ मलिंग पर था 5 लाख का इनाम

बीजापुर: 9 फरवरी को जवानों ने बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में 31 माओवादियों को ढेर कर दिया. एनकाउंटर में हमारे 2 जवान भी शहीद हो गए. मारे गए 28 माओवादियों की पहचान पुलिस ने पूरी कर ली है. मारे गए सभी माओवादी हार्डकोर नक्सली थे. ज्यादातर नक्सलियों पर अलग अलग पुलिस थानों में मुकदमें दर्ज थे. बीजापुर एनकाउंटर के बाद जहां जवानों के हौसले बुलंद हैं वहीं नक्सली पूरी तरह से सदमे में हैं. इस साल का ये दूसरा बड़ा सेटबैक नक्सलियों को लगा है.

मारे गए 28 माओवादियों की पहचान पूरी: बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि नेशनल पार्क एरिया के फरसेगढ़ मुठभेड़ में मारे गये 31 माओवादियों में से 11 महिला और 17 पुरूष माओवादियों की पहचान पूरी हो चुकी है. मारे गये 28 माओवादियों के शव तय नियमों के तहत परिजनों को सौंप दिए गए हैं. मुठभेड़ में मारे गये वेस्ट बस्तर डिवीजन सचिव और डीवीसीएम हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू भी शामिल है. हुंगा कर्मा साल 1996 से माओादियों के लिए काम कर रहा था. हुंगा कर्मा ऊर्फ सोनकू के खिलाफ जिला बीजापुर सहित कई थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, अपहरण, कैम्प पर अटैक और पुलिस पार्टी पर हमला जैसे मामलों के 8 अपराध दर्ज थे. इसपर 3 स्थाई वारंट भी लंबित था.

9 फरवरी को हुए मुठभेड़ में जो 31 नक्सली मारे गए उसमें 6 जनवरी को कुटरु आईईडी ब्लास्ट का मास्टरमाइंड भी ढेर हुआ है. कुटरु मुठभेड़ में 8 डीआरजी के जवान शहीद हुए थे और एक सिविलियन ड्राइवर की भी जान गई थी. मुठभेड़ में मारे गए हार्डकोर नक्सली हुंगा कर्मा पर 8 लाख का इनाम था. हुंगा माओवादियों के पश्चिम बस्तर संभाग का सचिव था - पी सुंदरराज, बस्तर आईजी

हुंगा कर्मा था IED विस्फोट का मास्टरमाइंड: बस्तर आईजी ने कहा कि इनामी नक्सली हुंगा कर्मा 6 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था. हुंगा कर्मा 2006 में मुरकीनार कैंप पर हुए हमले का भी मास्टरमाइंड था. इस हमले में 11 पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. सुंदरराज पी ने बताया कि 2007 में रानीबोदली कैंप पर हुए हमले को भी इसी ने अंजाम दिया था. बस्तर आईजी के मुताबिक माओवादियों के डिवीजनल कमेटी का सदस्य कर्मा उर्फ ​सोनकू 1996 में प्रतिबंधित संगठन में शामिल हुआ था और उसके खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस टीमों और कैंपों पर हमले, अपहरण, हत्या सहित आठ नक्सली अपराध दर्ज थे.

1 करोड़ 10 लाख के इनामी नक्सली ढेर: बस्तर आईजी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों पर कुल 1 करोड़ 10 लाख का इनाम घोषित था. सुंदरराज पी ने कहा कि इस साल अब तक राज्य में मारे गए 81 नक्सलियों में से 65 बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर और छह अन्य जिले शामिल हैं. आईजी ने बताया कि इस साल अब तक बस्तर क्षेत्र में अलग अलग मुठभेड़ों के बाद दो एके 47 राइफल, पांच सेल्फ लोडिंग रायफल (एसएलआर) और दो इंसास रायफल और 303 रायफल समेत 77 आग्नेयास्त्र बरामद किए जा चुके हैं.

DVCM हुंगा कर्मा पर दर्ज केस

  • साल 2006 में मुरकीनार कैम्प पर हमले का आरोप.
  • साल 2007 में रानीबोदली कैम्प पर हमले का आरोप.
  • साल 2013 में नुकनपाल कैम्प से निकली CRPF टीम पर हमले में शामिल होने का आरोप.
  • साल 2025 में अम्बेली में पुलिस पार्टी के वाहन पर IED ब्लास्ट करने का आरोप.

हार्डकोर नक्सलियों पर था वारंट

  • सुभाष ओयाम (एसीएम) थाना फरसेगढ़ का रहने वाला था, इसपर 2 लंबित वारंट थे.
  • शशिकला कुड़ियम(पार्टी सदस्य) थाना बीजापुर की रहने वाली थी, शशिकला पर 2 वारंट लंबित था.
  • सुखमती ओयाम(पीपीसीएम) थाना कुटरू की रहने वाली थी, सुखमति पर 10 वारंट लंबित था.
  • रघु पूनेम (पीपीसीएम) थाना गंगालूर की रहना वाला था, रघु पर 1 वारंट लंबित था.
  • सन्नू उईका (एसीएम) थाना गंगालूर का रहने वाला था, सन्नू पर 1 वारंट लंबित था.

एनकाउंटर के बाद बरामद किए गए हथियार

  • एके 47 गन जो 1 दिसंबर 2014 को जिला सुकमा थाना चिन्तागुफा क्षेत्रान्तर्गत कसलपाड के जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में माओवादियों के द्वारा लूटा गया था.
  • 5.56एमएम इंसास रायफल जो 29 दिसंबर 2013 को मिरतुर साप्ताहिक बाजार में तैनात छत्तीसगढ़ बल के आरक्षक से लूटा गया था.
  • थ्री नॉट थ्री रायफल जो 16 अप्रैल 2006 को माओवादियों के द्वारा कैम्प मुरकीनार थाना उसूर पर हमला कर लूटा गया था.
  • एसएलआर रायफल की पहचान होना बाकी है.
बीजापुर मुठभेड़ में अपडेट, टॉप नक्सली हुंगा कर्मा ढेर, अब तक 25 लाख के इनामी नक्सलियों की पहचान
बीजापुर में बड़ा नक्सल ऑपरेशन, मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर, अमित शाह और सीएम ने दी जवानों को बधाई
नक्सली कमांडर ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, तुलावी ऊर्फ मलिंग पर था 5 लाख का इनाम
Last Updated : Feb 13, 2025, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.