नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह से कई इलाकों में बारिश हुई. इससे गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई जगहों पर पानी भर गया. मौसम विभाग की तरफ से अनुमान लगाया गया है कि राजधानी दिल्ली में आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कल सोमवार को न्यूनतम तापमान 28.93 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 36.54 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सुबह आद्रता 57% दर्ज की गई.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज मंगलवार को बादल छाए रहेंगे. दिनभर रुक-रुक कर हल्की बारिश होगी. अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक रह सकता है. इसके बाद बुधवार और गुरुवार 21 और 22 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
दोनों दिन अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है. इसके बाद 23 से 25 अगस्त तक बारिश हल्की रहेगी. बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 33 स 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है.
दिल्ली के 5 जिलों में रिकॉर्डतोड़ बारिश
- दिल्ली के 9 जिलों में से 5 जिलों में अच्छी बारिश हुई है.
- अगस्त में 11 साल बाद इतनी ज्यादा बारिश देखने को मिली है.
- उत्तरी दिल्ली में सामान्य से 68 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
- दक्षिणी दिल्ली की तो यहां 23 फीसदी बारिश कम हुई है.
- 28 जून को आए मानसून पर इतनी बारिश हुई कि 88 सालों का रिकॉर्ड टूट गया.
- दिल्ली के चार जिलों में कम बारिश हुई है.