नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंबुधवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. गुरुवार को बारिश के असर से उमस भरी गर्मी थोड़ा कम रही और तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. वैसे सामान्य तौर पर जुलाई महीने में 233.1 एमएम बारिश होती है. पहली अगस्त तक दिल्ली के सफदरजंग में 107.6 एमएम बारिश हो गई. गुरुवार रात करीब ढाई बजे तक कई इलाकों में बारिश होती रही. एक दिन पहले हुई बारिश की वजह से गुरुवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा. यह सामान्य से तीन डिग्री कम है. वहीं, हवा में नमी का स्तर 63 से 100 प्रतिशत तक रहा.
मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अधिकतम तापमान बढ़कर 35 और न्यूनतम 25 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके बाद 3 से 7 अगस्त तक बारिश हल्की रहेगी. कभी कभार बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही, 9 लोगों की मौत, सड़कें लबालब.. कई जगह ट्रैफिक जाम