पटना: नीट यूजी 2024 के रिजल्ट से सभी और नाराजगी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी अब रिजल्ट की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर रहा है. नीट परीक्षा में भारी गड़बड़ी होने का चिकित्सक आरोप लगा रहे हैं और कह रहे है कि यदि इस रिजल्ट के आधार पर मेडिकल कॉलेज में दाखिला होते हैं तो देश में चिकित्सा जगत के भविष्य का बंटाधार हो जाएगा. इससे पहले जूनियर डॉक्टर नेटवर्क ने भी नीट के रिजल्ट पर प्रश्न चिन्ह खड़े किए हैं. सभी हैरान है कि 67 छात्र कैसे 720 में 720 अंक हासिल कर पाए हैं और वह भी एक सेंटर से 7 से 8 बच्चे 720 में 720 अंक हासिल किए हैं.
परीक्षा के परिणाम पर सवाल:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार के एक्शन कमेटी के कन्वीनर सह पूर्व अध्यक्ष आईएमए बिहार डॉ अजय कुमार ने भी नीट यूजी की परीक्षा के परिणाम पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिहार की ओर से पक्ष रखते हुए डॉक्टर अजय कुमार ने ईटीवी से कहा कि यह रिजल्ट किसी को पच नहीं रहा है. इस प्रकार का अब तक कभी रिजल्ट नहीं हुआ है. पेपर लीक और थोड़ी बहुत गड़बड़ी नीट की परीक्षा में पहले भी होती रही है. लेकिन इतनी गड़बड़ी नहीं होती थी कि पूरा सिस्टम खराब हो जाए.
पूरा सिस्टम हो जाएगा खराब:डॉ अजय कुमार ने कहा कि इस बार का जो रिजल्ट है वह पूरा का पूरा सिस्टम खराब करने के लिए काफी है. अगर इस रिजल्ट से बच्चे मेडिकल फील्ड में आते हैं तो मेडिकल प्रोफेशन गर्त में जाएगा और देश की भविष्य के लिए यह खतरनाक होगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई छात्रों से बात किया है जिन्होंने इस बार मेडिकल का एंट्रेंस दिया है, जो मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं उनसे बात की है और जो मेडिकल की पढ़ाई करते हैं उन फैकल्टी मेंबर से भी बात किया है. सभी से बात के बाद वह यही समझे हैं कि इस बार परीक्षा में भारी गड़बड़ी हुई है.
14 की जगह 4 को प्रकाशित किया रिजल्ट:डॉ अजय कुमार ने बताया कि नीट की परीक्षा में जो पहले गड़बड़ी होती थी उसे दूर करने के लिए एनटीए बनाया गया था. लेकिन इस बार यह देखने को मिल रहा है कि जो गड़बड़ी हुई है परीक्षा में उसे छिपाने की एनटीए कोशिश कर रहा है. जो साक्ष्य है उसे मिटाने की कोशिश कर रहा है. बिहार पुलिस ने नीट परीक्षा के पेपर लिखकर साक्ष्य जुटाए लेकिन एनटीए ने सहयोग नहीं किया. 14 जून को रिजल्ट प्रकाशित करना था लेकिन 4 जून को ही रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया.