झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अवैध खनन का दंश झेल रहा गावां पहाड़ी, जहां-जहां पत्थर काटकर निकाले जा रहे सफेद पत्थर! - Illegal stone mining

Illegal mining on Gawan Hill. बिहार और कोडरमा के बॉर्डर पर स्थिति गावां की पहाड़ी इलाके से सफेद पत्थर का अवैध खनन और परिवहन सुनियोजित तरीके से हो रहा है. इससे पहाड़ियों को तो नुकसान हो ही रहा है वन का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया है.

Illegal stone mining on rampantly on Gawan Hill in Giridih
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 3:48 PM IST

गिरिडीहः जिला में गावां के वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सफेद क्वार्टज पत्थर पाया जाता है. यह पत्थर कीमती है और जिला के अलावा कई राज्यों में इसकी डिमांड है. ऐसे में गावां के तराई, भतगढ़वा, चरकी के जंगलों में इसका अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है. इसके अलावा झहुआंतरी, दुलरिया पहाड़ी, समचिहरिया पहाड़ और खरूआ नाला में भी सफेद पत्थर का अवैध खनन चल रहा है. इन इलाके में तो छोटी-बड़ी कई अवैध खदानों का संचालन हो रहा है. अगर कहा जाए तो प्रखंड के जंगल और पहाड़ अवैध खनन से अछूता नहीं रहा है यहां की हर पहाड़ जख्मी हो चुका है.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः गावां की पहाड़ी इलाके से सफेद पत्थर का अवैध खनन (ETV Bharat)

तराई-भगतढ़वा उजाड़ दिए गए जंगल

तराई-भगतढ़वा में दिन के उजाले में भी खनन होता रहता है. यहां खनन के चक्कर में जहां पहाड़ का अस्तित्व मिटाने का प्रयास चल रहा है. वहीं सौ एकड़ से अधिक इलाके में लगे जंगल को तहस नहस कर दिया गया. संगठित तरीके से इस इलाके में अवैध खनन किया जा रहा है. ईटीवी भारत की टीम भी कोडरमा और गिरिडीह के बॉर्डर पर स्थित तराई-भगतढ़वा में पहुंची तो यहां दिन में भी पत्थर तोड़ने की आवाज सुनाई देती रही. यहां अवैध खदान भी मिला.

ट्रैक्टर के लिए पहाड़ पर बना दिया गया रास्ता, काटे गए पेड़

सबसे बड़ी बात है इस क्षेत्र के पहाड़ के अलग अलग हिस्से में खुदाई के निशान मिले तो यह भी पाया गया कि जंगल के बीच से रास्ता बनाया गया है जिससे होकर ट्रैक्टर गुजरता है. इन्हीं ट्रैक्टर पर लादकर पत्थर को पहाड़ से नीचे लाया जाता है फिर गावां से गिरिडीह ले जाया जाता है. यहां यह ही पता चला कि पहाड़ पर रास्ते का निर्माण काफी पहले किया गया है और इस रास्ते के लिए कई पेड़ को काट दिया गया.

उठ रहे सवाल

इस क्षेत्र में आने पर जगह-जगह सफेद पत्थर का ढेर मिला. यह ढेर अवैध तरीके से खनन कर रखा गया था. इस स्थिति को देखकर यह समझ में आया कि विभाग वन को सुरक्षित रखने के लिए और भी सक्रियता रखने की जरूरत है. जरूरत है इस तरह के कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की.

रेंजर ने कहा- चलता रहता है अभियान, चिन्हित किए गए माफिया

सफेद पत्थर के अवैध खनन से जंगल उजड़ने के संबध में रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि गावां के जंगल में चोरी छिपे सफेद पत्थर का अवैध खनन हो रहा है. मैंने खुद ही तराई-भगतढ़वा क्षेत्र का निरीक्षण किया है. इस इलाके में अवैध खनन के सबूत मिले हैं. इस मामले में तस्करों और खदान संचालकों को चिन्हित किया गया है. सभी के खिलाफ एफआईआर होगी.

इसे भी पढ़ें- दुमका में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई, प्रशासन ने दर्जनों अवैध कोयला खदानों और सुरंगों को किया ध्वस्त

इसे भी पढ़ें- पत्थर ने लगायी धनवार में आग, चुनाव से पहले गरमा गयी राजनीति, विधायक और पूर्व विधायक आमने-सामने - Illegal stone mining in Dhanwar

इसे भी पढ़ें- खनन विभाग ने 12 से अधिक पत्थर माफियाओं के खिलाफ कराया एफआईआर

ABOUT THE AUTHOR

...view details