नई दिल्ली/गाजियाबाद : प्रशासनिक टीम के निरीक्षण के दौरान यमुना नदी में दो जेसीबी मशीनें, दो ट्रैक्टर और सात ट्रॉली मौके पर अवैध रूप से खनन करते हुए पाई गई. इस दौरान जैसे ही माफिया की नजर प्रशासनिक टीम पर पड़ी, एक मशीन चालक अपने साथ जेसीबी मशीन लेकर दिल्ली की ओर भाग गया. हालांकि दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने के वक्त जेसीबी मशीन दलदल में फंस गई और मशीन चालक जेसीबी को छोड़कर फरार हो गया. इसके लिए दिल्ली पुलिस को सूचित कर दिया गया है.
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि तहसील लोनी क्षेत्र में प्रशासन को अवैध खनन की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी. शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी लोनी निखिल चक्रवर्ती, तहसीलदार रजत सिंह और खनन अधिकारी उत्कर्ष तिवारी की टीम ने 14 मई की रात करीब दो बजे थाना ट्रोनिका क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पचायरा में यमुना नदी का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया गया. जहां टीम को मौके पर यमुना नदी में दो जेसीबी मशीनें, दो ट्रैक्टर और सात ट्रॉली बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें :नोएडा में बालू के अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, दो तस्कर गिरफ्तार