राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जमीन के अंदर स्टोर किया गया हजारों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ, DSO की छापेमारी में पकड़ाया - Illegal petrol and diesel Fire

श्रीगंगानगर के डूंगरसिंहपूरा गांव में आगजनी मामले में डीएसओ सुमित्रा बिश्नोई ने गांव में छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया है.

DSO की छापेमारी में पकड़ाया हजारों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ
DSO की छापेमारी में पकड़ाया हजारों लीटर पेट्रोलियम पदार्थ (ETV Bharat Sri Ganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 1, 2024, 9:18 PM IST

श्रीगंगानगर. डूंगरसिंहपूरा गांव में शुक्रवार शाम अवैध पेट्रोल डीजल में लगी आग के बाद डीएसओ सुमित्रा बिश्नोई ने गांव में छापेमारी की और भारी मात्रा में अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया. जिस व्यक्ति के घर में अवैध पेट्रोल डीजल की बिक्री हो रही थी, उसके खिलाफ लालगढ़ पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

कल लगी थी भयंकर आग :डीएसओ सुमित्रा बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार शाम गांव डूंगरसिंहपूरा में बृजलाल के घर में रखे पेट्रोल और डीजल के ड्रम और कैन में आग लग गई थी, जिसके बाद धुएं का भारी गुबार उठा और नुकसान हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि इस आग के कारण एक कार, एक जीप, घर की अलमारियां और गेट सहित अन्य सामान जल गया. ग्रामीणों ने बताया कि बृजलाल लम्बे समय से पेट्रोल और डीजल की तस्करी कर अवैध रूप से बिक्री कर रहा था. बीती रात डीएसओ सुमित्रा बिश्नोई गांव में पहुंची और हालात का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि देर रात्रि तक गांव में कई जगह अवैध पेट्रोल डीजल की तलाश की गई. उन्होंने बताया कि इसी घर में ड्रमों और कैन में रखा 950 लीटर डीजल बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया है.

पढ़ें.सिलेंडर फटने से लगी आग, 10 साल के बच्चे की मौत, दमकल ने आग पर पाया काबू

खेत के नोहरे में बना रखा था मिनी पेट्रोल पंप :इसके साथ ही गांव गणेशगढ़ के पेट्रोकेमिकल से 23650 लीटर अवैध पेट्रोलियम पदार्थ जब्त किया गया, जिसे जमीन में स्टोर किया हुआ था. यह पेट्रोलियम पदार्थ एक खेत में बने नोहरे में स्टोर किया गया था और पास ही में एक पेट्रोल पंप जैसी मशीन भी लगी हुई थी, जिसके बारे में कोई कागजात नहीं मिले. ऐसे में इस पेट्रोलियम पदार्थ को जब्त कर लिया गया. डीएसओ सुमित्रा बिश्नोई ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 6A के तहत दोनों के खिलाफ जिला कलेक्टर को इस्तगासा पेश किया जाएगा. इस कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन अधिकारी विजेंदर पाल, प्रवर्तन निरीक्षक धर्मपाल, सहायक प्रोग्रामर प्रवीण भी मौजूद रहे.

पंजाब से चलता है तस्करी का खेल :ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गांवों में पंजाब से पेट्रोल और डीजल लाकर राजस्थान के मुकाबले कम दामों में बेचा जाता है. इस दौरान सारे नियम कायदे ताक पर रख दिए जाते हैं. आपको बता दें कि इसी गांव में कुछ अरसा पहले भी पेट्रोल और डीजल के कारण आगजनी की घटना हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details