चित्तौड़गढ़: चंदेरिया थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिन्द्रा पिकअप से 8 क्विंटल 93 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है. इसकी कीमत करीब सवा करोड़ रुपए बताई गई है. चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए समस्त थानाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में वृताधिकारी ग्रामीण चितौड़गढ़ शिव प्रकाश के सुपरविजन में थानाधिकारी चंदेरिया धर्मराज मीना के नेतृत्व में मय एएसआई सुरेन्द्र सिंह, कानि महेन्द्र सिंह, रवि कुमार, भागीरथ व बहादुर सिंह द्वारा बुधवार तड़के रोलाहेडा पुलिया के पास नाकाबंदी की जा रही थी.