उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, मोहनलालगंज में खाली करवाई चार करोड़ की जमीन - ILLEGAL CONSTRUCTION DEMOLISHED

मऊ गांव में बुधवार को तीन बिल्डरों के कब्जे से सवा तीन बीघे सरकारी जमीन कराई गई कब्जा मुक्त.

लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
लखनऊ में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 12, 2025, 10:54 PM IST

लखनऊ :जिले की मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के मऊ गांव में बुधवार को अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम ने राजस्व व नगर पंचायत की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर तीन बिल्डरों के कब्जे से चार करोड़ रुपये कीमत की सवा तीन बीघे सरकारी जमीनों से जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा हटवाकर खाली करवाया.

सवा तीन बीघे जमीन को कराया कब्जा मुक्त :एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया कि बुधवार को मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बिल्डर अमित यादव द्वारा ऊसर दर्ज गांटा सख्या-1732 रकबा 0.289 हेक्टेयर, गांटा संख्या- 1591 रकबा 0.048 हेक्टेयर पर प्लाॅटिंग की गई थी. इसके अलावा बिल्डर विशाल द्वारा करीब 0.253 हेक्टेयर व 0.158 हेक्टेयर समेत ग्राम समाज में दर्ज 0.079 हेक्टेयर जमीनों पर की प्लाटिंग गई थी. जिसके बाद बुधवार को बाउंड्रीवाॅल को जेसीबी की मदद से ढहाकर कुल सवा तीन बीघे जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. एसडीएम ने बताया कि बिल्डरों के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सवा तीन बीघे सरकारी जमीन की कीमत चार करोड़ रुपये के आस-पास है.



बिल्डरों पर कराई जाएगी एफआईआर : एसडीएम के मुताबिक, नगर पंचायत के मऊ गांव में पौने तीन बीघे सरकारी जमीनों पर कब्जा कर प्लाॅटिंग करने वाले बिल्डरों पर अब तहसील प्रशासन द्वारा एफआईआर कराने के साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सरकारी अभिलेखों में नवीन परती दर्ज गांटा संख्या के कुछ भाग पर बिल्डर द्वारा कब्जा कर बनाई गई बाउंड्री व प्लाॅटिंग समेत अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई पक्की दुकानों पर जल्द कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में भू-माफियाओं के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला, 82 करोड़ की जमीन खाली करवाई - illegal construction of land mafia in Lucknow

ABOUT THE AUTHOR

...view details