लखनऊ :जिले की मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के मऊ गांव में बुधवार को अवैध कब्जे को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. एसडीएम ने राजस्व व नगर पंचायत की टीमों के साथ मौके पर पहुंचकर तीन बिल्डरों के कब्जे से चार करोड़ रुपये कीमत की सवा तीन बीघे सरकारी जमीनों से जेसीबी की मदद से अवैध कब्जा हटवाकर खाली करवाया.
सवा तीन बीघे जमीन को कराया कब्जा मुक्त :एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया कि बुधवार को मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बिल्डर अमित यादव द्वारा ऊसर दर्ज गांटा सख्या-1732 रकबा 0.289 हेक्टेयर, गांटा संख्या- 1591 रकबा 0.048 हेक्टेयर पर प्लाॅटिंग की गई थी. इसके अलावा बिल्डर विशाल द्वारा करीब 0.253 हेक्टेयर व 0.158 हेक्टेयर समेत ग्राम समाज में दर्ज 0.079 हेक्टेयर जमीनों पर की प्लाटिंग गई थी. जिसके बाद बुधवार को बाउंड्रीवाॅल को जेसीबी की मदद से ढहाकर कुल सवा तीन बीघे जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है. एसडीएम ने बताया कि बिल्डरों के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई सवा तीन बीघे सरकारी जमीन की कीमत चार करोड़ रुपये के आस-पास है.