भरतपुर.जयपुर-आगरा हाइवे के लुधावई टोल प्लाजा के पास रविवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने परिवहन विभाग के उड़न दस्ता का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उड़न दस्ते के पास से 75 हजार रुपए की अवैध राशि पाई गई. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर की थी. फिलहाल एसीबी की टीम परिवहन विभाग के निरीक्षक समेत 6 लोगों से पूछताछ कर रही है.
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि भरतपुर की एसीबी इकाई को एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि जयपुर आगरा हाइवे पर लुधावई टोल प्लाजा व अन्य स्थानों पर यहां से गुजरने वाले ट्रकों से अवैध वसूली की जाती है. इसके बाद एसीबी भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.