कानपुर : बारिश के सीजन से पहले नगर निगमों की ओर से नाला सफाई के दौरान अक्सर मजदूरों की जान आफत में पड़ जाती है. हर साल कई लोगों की जान भी चली जाती है. श्रमिक बिना उपकरण के ही गहरे नालों में उतर जाते हैं. इससे हमेशा जोखिम बना रहता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इस तरह के हादसों को रोकने के लिए आईआईटी कानपुर की इंक्यूबेटेड कंपनी आर्क रोबोटिक्स की ओर से एक फ्लेक्सिबल रोबोटिक आर्म्स डिवाइस तैयार की गई है.
आर्क रोबोटिक्स के को-फाउंडर शुभम विश्वकर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि फ्लेक्सिबल रोबोटिक आर्म्स की मदद से महज 20 से 25 मिनट में ही एक सीवर के चैंबर को पूरा साफ किया जा सकता है. इस डिवाइस का उपयोग अत्यधिक कूड़ा वाले स्थानों जैसे रेलवे-एयरपोर्ट समेत कई अन्य जगहों पर भी किया जा सकता है.