लखनऊ: प्रशासन की तरफ से अब लगातार श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जा रहा है कि वह भीड़ कम होने पर ही महाकुंभ आएं. लेकिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ जाने के लिए निकल रहे हैं. इससे स्टेशनों पर भारी भीड़ जुट रही है. ट्रेनों में यात्रियों के बैठने की जगह तक नहीं है. महाकुंभ तक ज्यादा श्रद्धालु न पहुंचे इसके चलते उत्तर रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जाने वाली 7 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
रेलवे प्रशासन की तरफ से तर्क दिया गया है कि मेला स्पेशल ट्रेनों के हैवी कंजेशन के चलते यह फैसला लिया गया है. रेलवे के इस फैसले के बाद अब यात्रियों की दिक्कतें और बढ़ गई हैं. उन्हें प्रयागराज तक जाने में अब समस्याओं का सामना करना पड़ेगा.
लखनऊ मंडल की 7 ट्रेनों को महाकुंभ में मेला स्पेशल ट्रेनों के हैवी कंजेशन की वजह से निरस्त कर दिया गया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि कैंसिल होने वाली ट्रेनों में 54254/54253 लखनऊ प्रयागराज संगम, 54214/54213 जौनपुर प्रयागराज संगम, 54375/54376 प्रयाग संगम जौनपुर, 14202 रायबरेली जौनपुर इंटरसिटी और 54264 सुल्तानपुर वाराणसी पैसेंजर 18 से 20 फरवरी तक निरस्त रहेगी.
इसे भी पढ़ें - वाराणसी से महाकुंभ के लिए चलेगी मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन, देखें पूरा शेड्यूल - KUMBH SPECIAL TRAINS
14201 जौनपुर रायबरेली इंटरसिटी और 54263 वाराणसी सुल्तानपुर पैसेंजर 17 से 20 फरवरी तक निरस्त की गईं हैं. इन ट्रेनों के निरस्त होने से अब 20 फरवरी तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन नहीं मिलेगी, जिससे उनका रास्ता काफी मुश्किल होने वाला है.
ट्रेन में कन्फर्म टिकट पर भी नहीं मिल रही सीट : ट्रेनों से सुरक्षित और आरामदेह सफर की चाहत में यात्री महंगा किराया देकर सीट आरक्षित करा रहे हैं, लेकिन अनधिकृत यात्रियों के कारण सीट नहीं मिल रही है. आलम यह है कि यात्री स्टेशन पर पहुंचने के बाद ट्रेन के अंदर बैठ तक नहीं पा रहे हैं. अनाधिकृत लोग पहले से ही आरक्षित कोच के अंदर पहुंचकर दरवाजा लॉक कर दे रहे हैं. इससे यात्रियों के सब्र का बांध टूट रहा है. नाराज यात्री ट्रेनों और रेलवे की संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें - महाकुंभ 2025; यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, लखनऊ होकर गुजरेंगी - THREE SPECIAL TRAINS IN MAHAKUMBH