IIT JEE की तैयारी करने वाले छात्र जरुर करें यह 5 काम, आसानी से क्रैक होगा एग्जाम सफलता चूमेगी कदम - 5 TIPS TO CRACK IIT JEE EXAM
रविवार को आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 की परीक्षा है और एग्जाम को क्रैक करना हर छात्र के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में आइए जानते हैं परीक्षा से पहले कुछ ऐसे टिप्स, जिन्हें अगर अपनाएंगे तो आपकी सफलता के मौके बढ़ जाएंगे.
IIT JEE Advanced परीक्षा से पहले जरूर करें ये 4 काम (Etv Bharat)
IIT JEE ADVANCED 2024 EXAM:भारत में कॉलेज छात्रों के लिए सबसे मुश्किल प्रवेश परीक्षाओं में से एक जेईई एडवांस्ड का आयोजन रविवार को देश के 222 शहरों में होने जा रहा है. यह परीक्षा आईआईटी मद्रास द्वारा आयोजित की जा रही है, जो की दो पारियों में संचालित होगी. पहली पारी सुबह 9 बजे से 12 और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक होगी. इसके बाद 9 जून को इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए जाएंगे, लेकिन कुछ ऐसे टिप्स हैं जिन्हें अगर परीक्षा से पहले अपनाया जाए तो परीक्षा में पास होने की पूरी गुंजाइश रहेगी.
सिलेबस समझें, टाइम मैनेजमेंट में मिलेगी मदद
परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सबसे ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में जब जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में बैठें तो एक बार सिलेबस को अच्छे से समझ कर जाएं और एग्जाम पैटर्न को अच्छे से समझें. इसकी मदद से परीक्षा के दौरान आपको विषयों को प्राथमिकता देने और समय के मैनेजमेंट में मदद मिलेगी.
परीक्षा से पहले अभ्यास जरूर करें
जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए कोशिश करें कि कोचिंग संस्थान या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में मॉक टेस्ट का अभ्यास करके जाएं. कांसेप्ट को दोहराएं, सोल्यूशन देखें और यह सुनिश्चित करें कि आपको पता हो कि आप कहां समय ज्यादा लगा रहे हैं और कहां कम समय में प्रश्न सुलझा रहे हैं.
सिर्फ पढ़ें नहीं याद भी रखें
किसी भी परीक्षा के लिए सिर्फ पढ़ना या लिखना ही जरूरी नहीं होता, उससे ज्यादा जरूरी उसे हमेशा याद रखना होता है. क्योंकि इस तरह लंबे समय तक आपको चीजों का ज्ञान रहता है. ऐसे में जब परीक्षा देने जाएं तो उससे पहले मुश्किल विषयों को रिवीजन करके जाएं. उनसे जुड़ी समस्याओं को किस तरह हल करना है, एक बार जरूर देखें. जितना ज्यादा अभ्यास सफलता के उतने चांस बनेंगे. परीक्षा में सबसे अधिक कीमत समय की होती है. ऐसे में बहुत जरूरी होता है कि आप समय का विशेष ध्यान रखें और ऐसा करने के लिए समय-समय पर संस्थान या ऑनलाइन उपलब्ध कराए गए मॉक टेस्ट पर फोकस करें. यहां आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप बिना समय बर्बाद किए अपने सवालों को हल करें. किसी भी एक सवाल पर ज्यादा समय देने से बचें.
अभी गर्मी का समय है, ऐसे में परीक्षा के समय शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाना अत्यधिक महत्वपूर्ण है. इसलिए परीक्षा से पहले हो सके तो अपने तनाव को कम रखने का प्रयास करें. घर से निकलने से पहले पौष्टिक आहार करके जाएं. अपनी एनर्जी को खर्च करने से बचें. दिमाग में किसी तरह का स्ट्रेस ना लें और पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दें. परीक्षा के समय तक अगर आपको किसी टॉपिक पर डाउट है तो परीक्षा केंद्र में जाने से पहले आप अपने टीचर या किसी जानकार व्यक्ति से उस टॉपिक को समझ कर जाएं क्योंकि हो सकता है कि आखिरी वक्त में बताए गए सॉल्यूशन आपको परीक्षा के समय मदद कर सकें.
डिस्क्लेमर: ये टिप्स पूर्व में परीक्षाएं दे चुके छात्रों के अनुभवों पर आधारित हैं.