पटना:इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालयका 37 वां दीक्षांत समारोह आगामी 20 फरवरी 2024 को आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य समारोह नई दिल्ली में होगा, जिसमें उपराष्ट्रपति मुख्य अतिथि होंगे. वहीं इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र पटना का दीक्षांत समारोह पटना के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित किया जाएगा. यहां मुख्य अतिथि नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केसी सिन्हा होंगे. इस बात की जानकारी शुक्रवार को इग्नू पटना के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अभिलाष नायक ने केंद्र में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी.
20 फरवरी को इग्नू का दीक्षांत समारोह: डॉ अभिलाष नायक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मौके प्रदेश भर में इग्नू से डिग्री प्राप्त करने वाले कुल 308605 परीक्षार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी. इसमें पटना क्षेत्रीय केंद्र से 17948 परीक्षार्थियों को डिग्री मिलेगी. इनमें से 929 में व्यक्तिगत रूप से डिग्री प्राप्त करने के लिए सहमति जताई है.
"जनवरी 2024 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है और 29 फरवरी 2024 तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी. जनवरी 2023 के तुलना में अभी तक उससे अधिक छात्रों ने नामांकन लिया है और उम्मीद है कि इस बार एक लाख से अधिक छात्र नामांकन लेंगे."-डॉ अभिलाष नायक, क्षेत्रीय निदेशक, इग्नू पटना