हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IGMC के 132 आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी पर मंडराया खतरा, आज मीटिंग के बाद होगा फैसला - IGMC OUTSOURCED EMPLOYEES

आईजीएमसी अस्पताल शिमला में नौकरी कर रहे 132 आउटसोर्स कर्मचारियों के रोजगार पर खतरा मंडरा रहा है.

IGMC Hospital Shimla
आईजीएमसी अस्पताल शिमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 12:58 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में नौकरी कर रहे 132 आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी आज बुधवार को खत्म हो जाएगी. नए साल पर इन कर्मचारियों की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है. आईजीएमसी अस्पताल प्रशासन ने इन कर्मचारियों के साथ करार खत्म कर दिया है. अस्पताल प्रशासन ने इन सभी कर्मचारियों की जगह विकल्प व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

अभी तक नहीं मिले निर्देश

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इस कर्मचारियों की सेवाएं खत्म होने के बाद ट्रॉमा सेंटर से लेकर कई अन्य जगह पर कर्मचारियों की कमी को पूरा कर लेंगे. इन रिक्त पदों को जल्द ही भर लिया जाएगा. इसे भरने के लिए भी निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, अस्पताल में 132 आउटसोर्स कर्मचारी अभी भी असमंजस में हैं. आउटसोर्स कर्मचारियों को अभी तक किसी भी प्रकार के निर्देश नहीं दिए गए हैं कि उन्हें काम पर आना है कि नहीं आना है.

ठेकेदार ने जारी की अधिसूचना

आउटसोर्स कर्मचारियों की प्रधान निशा ने बताया कि अभी तक उन्हें किसी भी तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है कि काम पर जाना है या नहीं जाना है. ठेकेदार की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है. आउटसोर्स कर्मचारियों की यूनियन ने फैसला लिया है कि वो पहले की तरह ही अपने काम पर जाएंगे. अगर उसके बाद उनकी हाजिरी न भेजी जाती है तो अस्पताल प्रशासन से बात की जाएगी.

आईजीएमसी आउटसोर्स कर्मचारी एसोसिएशन की अध्यक्ष निशा ने कहा, "अस्पताल प्रशासन की बैठक हुई है. इसमें अस्पताल की प्रधानाचार्य की मौजूदगी न होने के कारण कोई अंतिम फैसला नहीं हो सका है. अस्पताल के अन्य अधिकारियों ने फिलहाल बुधवार 2 बजे तक का समय दिया है. इसके बाद ही हमारी ओर से इस मसले पर कोई अगले आदेश जारी किए जा सकते हैं. तब तक सभी कर्मचारियों को काम पर आने के लिए कहा है."

ये भी पढ़ें: हिमाचल में दोस्त की बंदूक से निकली गोली का शिकार हो गया युवक, हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details