झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईजी ने किया एसपी ऑफिस का निरीक्षण, कहा- गोपीनाथपुर के हालात देखकर पुलिस पिकेट का लिया जाएगा निर्णय - IG Visit SP Office

Gopinathpur Situation. आईजी ने एसपी प्रभात कुमार से जिले में आपराधिक घटनाओं सहित विधि-व्यवस्था सामान्य बनाने को लेकर की गयी कार्रवाई और उपलब्धियों की जानकारी ली. आईजी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ विधि व्यवस्था का संधारण संतोषजनक है.

ig-took-information-from-sp-regarding-the-situation-in-gopinathpur
आईजी क्रांति कुमार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 11:02 PM IST

पाकुड़: परगना प्रमंडल प्रक्षेत्र दुमका के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) क्रांति कुमार ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आईजी ने एसपी प्रभात कुमार से जिले में आपराधिक घटनाओं सहित विधि-व्यवस्था सामान्य बनाने को लेकर की गयी कार्रवाई और उपलब्धियों की जानकारी ली. आईजी ने गोपीनाथपुर एवं तारानगर, इलामी, नवादा में घटी घटना के बाद शांति बहाली को लेकर की गयी कार्रवाई के साथ-साथ वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया.

संवाददाता टिंकू दत्ता की रिपोर्ट (ETV BHARAT)

आईजी ने कहा कि पूरे क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ विधि व्यवस्था का संधारण संतोषजनक है. उन्होंने कहा कि गोपीनाथपुर में घटी घटना के बाद पश्चिम बंगाल की पुलिस के साथ लगातार संपर्क में बने हुए हैं. वर्तमान में गोपीनाथपुर में पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की तैनाती है और परिस्थिति देख फोर्स को हटाने का निर्णय लिया जाएगा. ग्रामीणों द्वारा पुलिस पिकेट की मांग किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां स्थायी या अस्थायी पुलिस पिकेट की जरूरत है या नहीं, इस पर स्थिति को देखने के बाद ही विचार किया जाएगा.

वहीं, तारानगर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर आईजी ने कहा कि यह प्रेम प्रसंग का मामला है. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. आईजी ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रहे इस पर पुलिस अपना काम कर रही है. साथ ही उपद्रव मचाने एवं माहौल को खराब करने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:पाकुड़ के गोपीनाथपुर के ग्रामीणों ने प्रशासन से की स्थायी पुलिस पिकेट की मांग, हिंसा के बाद दहशत में हैं लोग

ये भी पढ़ें:40 किलोमीटर पैदल चलकर युवाओं ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, विस्थापन मुआवजा देने की रखी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details