नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन का पहला दिन आज काफी खिलाड़ियों के लिए अच्छा रहा है. ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंटकेश अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ी को मोटी रकम देखर खरीदा गया है. ऐसे में आज हम आपको सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 विदेशी बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.
सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 विदेशी बल्लेबाज
1 - जोस बटलर : इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में जमकर पैसा लुटाया गया. बटलर के लिए पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होड़ देखी गई. बटलर को गुजरात ने 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा लिया. राजस्थान रॉयल्स ने बटलर रिटेन नहीं किया था. अब वो जीटी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.
Alag 𝙅𝙤𝙨h chhe! 💥#AavaDe | #TATAIPLAuction | #TATAIP pic.twitter.com/5sjUxDXpBf
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) November 24, 2024
2 - फिल साल्ट : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में काफी चर्चित रहे. उनके लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जमकर बोली लगी. इन दोनों ने साल्ट का ब्रेस प्राइस 2 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ तक पहुंचाया लेकिन अंत में 11.50 करोड़ में आरसीबी ने उन्हें खरीद लिया.
A batting phenom that 𝑷𝒉𝒊𝒍s us with joy and pride! 🤩
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 24, 2024
Phil Salt is #NowARoyalChallenger. ❤️🔥
The world’s No.2️⃣ T20I batter and a powerhouse of power hitting is now set to #PlayBold! ❤️🔥🙌#ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold #IPL2025 pic.twitter.com/j69UbMruTW
3 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क : ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क पर ऑक्शन में जमकर पैसा लुटाया गया. मैकगर्क के लिए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार बोली लगी. अंत में दिल्ली ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए ने 9 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
JFM. RTM. LFG 🔥 pic.twitter.com/OwdEJ6vvur
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 24, 2024
4 - डेविड मिलर : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में साउथ अफ्रीका के बांए हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर पर जमकर पैसा लुटाया गया. मिलर के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त रेस देखी गई. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी 5.50 करोड़ की बोली लगाई. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम एक्शन में आई और अंत में एसएसजी ने मिलर 7.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया.
Killer Miller. Now a Super Giant 💙 pic.twitter.com/ohLS3ZjPhN
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 24, 2024
5 - डेवोन कॉनवे और हैरी ब्रूक : इस नीलामी में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे और हैरी ब्रूक पर बराबर पैसों की बरसात हुई है. कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा तो वहीं ब्रुक को 6.25 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है.
WE GO WAY BACK!🥳#WhistlePodu #SuperAuction pic.twitter.com/riq3zqHBWt
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 24, 2024
Harry's magic show, now resuming at Kotla 🪄 pic.twitter.com/z5qfMn0raf
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 24, 2024