सिरोही.जिले के आबूरोड सीएचसी में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट की बिजली सप्लाई तकनीकी खामी के चलते बंद हो गई, जिसके चलते कम ऑक्सीजन लेवल वाले बच्चों को सिरोही जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है.
अस्पताल प्रभारी पीएन गुप्ता ने बताया कि अस्पताल के न्यू बोर्न केयर यूनिट में गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई, जिसके चलते ऑक्सीजन मशीन व अन्य बिजली से संचालित उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया. बिजली को दुरुस्त करने के लिए तकनीकी कर्मचारी फॉल्ट ढूंढ रहे हैं पर फॉल्ट देर शाम तक नहीं मिला, जिसके चलते जिन बच्चों के ऑक्सीजन लेवल कम था, उन्हें जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें- बिजली कटौती पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जीएसएस कार्यालय पर किया हंगामा - Uproar Over Power Cut
6 बच्चों को किया शिफ्ट : राजकीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ भरत बामनिया ने बताया कि यूनिट केयर में बिजली सप्लाई बाधित होने के चलते 6 बच्चे, जिनका ऑक्सीजन लेवल कम था, उन्हे सिरोही जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया. इसके साथ ही 6 बच्चों को उनकी मां के पास ही रखा गया वह एकदम स्वस्थ हैं. बिजली आपूर्ति बहाल होते ही सिरोही शिफ्ट किए गए बच्चों को भी पुनः आबूरोड सीएचसी लाया जाएगा. गौरतलब है कि सिरोही जिला का सबसे बड़ा शहर आबूरोड है. ऐसे में राजकीय अस्पताल के न्यू बोर्न शिशु केयर यूनिट में बिजली सप्लाई बाधित होने से एक बार परेशानी का सबब बन गया.