अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को आरएएस,आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए. ये आवेदन मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को ही भरने होंगे. इस बारे में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव राम निवास मेहता ने बताया कि 2 जनवरी को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था. इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से अब विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम भरवाया जा रहा है. ये 11 से 17 जनवरी तक भरवाए जा रहे हैं. इसके तहत ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरते समय कतिपय अभ्यर्थियों की ओर से प्राप्त अभ्यावेदन के संबंध में कार्रवाई किए जाने के लिए सूचित किया गया है.
पढ़ें: सहायक अभियोजन अधिकारी भर्ती परीक्षा 19 जनवरी को, एडमिट कार्ड 16 को अपलोड किए जाएंगे
यह है अभ्यर्थियों के लिए विशेष सूचना:
- 1. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के पद कोड, क्रम संख्या कॉलम में 0 अथवा 1 अंकित करें.
- 2. ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र का बिन्दु संख्या 16 - जिन अभ्यर्थियों ने पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विशेष श्रेणी के वर्ग आरजी,एनजीई,डीसी,एमई का विकल्य भरा है, ऐसे अभ्यर्थियों से ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र के बिन्दु संख्या 16 में सेवा का विवरण भरवाया जा रहा है. इन विशेष श्रेणी के लिए केवल राजस्थान सरकार के कर्मचारी ही पात्र होते हैं, इसलिए राजस्थान सरकार की ओर से जारी एम्पलोयी आईडी ही स्वीकार्य होगी. वहीं, जो अभ्यर्थी राजस्थान सरकार के कर्मचारी नहीं होकर केंन्द्र सरकार अन्य राज्य सरकार अन्य विभागों के कर्मचारी हैं और उन्होंने विशेष श्रेणी का विकल्प चुना है, ऐसे अभ्यर्थी एम्पलोयी आईडी की फील्ड (कॉलम) में भरें.