सोलन:औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक शादीशुदा महिला पिछले डेढ़ साल से अपने प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. जिससे नाराज पति ने पत्नी के लिव इन पार्टनर को मौत के घाट उतार दिया. मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने 2 घंटे के भीतर आरोपी पति को कालका से गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस की जांच में पता लगा है कि महिला काफी समय से अपने पति से अलग रह रही थी और लिव इन रिलेशनशिप में प्रेमी संग रह रही थी. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी करीब 25 साल पहले हुई थी, लेकिन उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. जिसकी वजह से वह 9 सालों से अपने पति से अलग रह रही थी.
पुलिस को महिला ने बताया है कि वह करीब डेढ़ साल से अपने लिव इन रिलेशनशिप में पार्टनर के साथ रह रही थी. उसका पति पिछले दो-तीन दिनों से कुल्हाड़ी लेकर सब्जी मंडी के आसपास घूम रहा था. दो-तीन दिन पहले उसके पति और प्रेमी में बहसबाजी भी हुई थी. इस दौरान उसके पति ने महिला के प्रेमी को जान से मारने की धमकी भी दी थी.