उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली पर कानपुर में ब्लास्ट; बाइक सवार व्यक्ति के उड़े चीथड़े, कई वाहन चकनाचूर और दीवारों में आई दरार - BLAST IN KANPUR

सीसामऊ थाना क्षेत्र में गणेश पार्क के पास सिलिंडर में हुआ अचानक धमाका, ब्लास्ट में एक महिला समेत कई लोग घायल, इलाके में दहशत

कानपुर में सिलिंडर ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत.
कानपुर में सिलिंडर ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 31, 2024, 3:00 PM IST

कानपुर:एक ओर जहां पूरे शहर में लाखों लोग दीपावली के मौके पर सुबह से अपने घरों की साफ-सफाई करने और घर को सजाने में व्यस्त थे. वहीं, दूसरी ओर सीसामऊ थाना क्षेत्र में अचानक बीच सड़क पर विस्फोट हो गया. जिससे पति की मौत हो गई और पत्नी सहित कई लोग घायल हो गए.

गणेश पार्क के पास मोपेड से सिलिंडर ले जाते समय अचानक ब्लास्ट होने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास गलियों में खड़े वाहन जहां पूरी तरह से चकनाचूर हो गए. वहीं, एक कार के सारे शीशे टूट गए. पूरे शहर में विस्फोट खबर फैलते ही सीसामऊ थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे.आला अफसरों की ओर से बम निरोधक दस्ता भी बुला लिया. दीपावली को लेकर अफसरों को आशंका थी कि घरों में रखे पटाखों से ब्लास्ट हुआ होगा. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी बुलाई गई थी.

गणेश पार्क के पास फटा सिलिंडर. (Video Credit; ETV Bharat)

स्थिति देखकर सहमे अधिकारीःकमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर व कर्मी मौके पर पहुंचे तो स्थिति देख एक पल के लिए वह भी सहम गए. मोहल्ले के लोगों का दीपावली पर रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, जिस परिवार के घर में मौत हुई वहां तो परिजन की चीखों से हर कोई व्यथित था. मोहल्ले में विस्फोट के बाद लोगों की भीड़ काफी दूर जरूर थी, लेकिन सभी के अंदर दहशत ही दहशत व्याप्त थी. क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि हर कोई शाम को दीपावली पूजन और फिर पटाखे छुड़ाने का इंतजार कर रहा था. मगर, ऐसी घटना घट गई जिससे हर कोई परेशान हो गया.

सिलेंडर के ब्लास्ट ने हैरान कर दिया: ब्लास्ट के बाद करीब तीन घंटे तक पुलिस और प्रशासनिक अफसर अपने स्तर से मामले की जांच जरूर करते रहे. लोगों का कहना था सिलेंडर का ब्लास्ट इतनी तेज होगा, किसी ने नहीं सोचा था. पुलिस की ओर से बताया गया कि जो मौके पर सिलेंडर के टुकड़े मिले हैं, उन्हें देखकर माना जा रहा है, सिलेंडर ब्लास्ट ही है. लोग घायल हैं उनका इलाज कराया जा रहा है।

मोपेड पर सिलेंडर ले जाते समय हुआ ब्लास्ट: एसीपी सीसामऊ चित्रांशु ने बताया गांधी नगर गणेश पार्क निवासी सुरेंद्र (40) अपनी पत्नी नविता (38) को लेकर मोपेड बाइक से जा रहा था. पत्नी ने छोटा सिलेंडर पकड़ रखा था. इसी सिलेंडर में अचानक घर के सामने ही ब्लास्ट हो गया. जिसमें सुरेंद्र की मौत हो गई है. जबकि पत्नी नविता घायल हुई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ट्रैफिक डायवर्ट:शहर में धनतेरस से लेकर दीपावली तक लाखों लोग सीसामऊ की बाजार खरीदारी के लिए जाते हैं. यहां कपड़ों के साथ त्योहार व दैनिक उपयोग की वस्तुओं वाला हर सामान मिलता है. इसी थाना क्षेत्र में जरीब चौकी चौराहा से लेकर अफीमकोठी चौराहा तक सड़क के दोनों ओर फर्नीचर मार्केट और खाने-पीने का सामान भी बिकता है. हजारों की संख्या में लोग अक्सर ही सीसामऊ की ओर जाते हैं. ऐसे में जब दीपावली पर संगीत टाकीज रोड के किनारे एक मकान के बाहर विस्फोट हुआ तो सभी सकते में आ गए. आनन-फानन ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने जरीब चौकी चौराहा की ओर जाने वाले रास्ते को डायवर्ट कर दिया. डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने कहा, विस्फोट को लेकर जांच शुरू करा दी गई है.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या, पानी भरने को लेकर हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details