धौलपुर: जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के लखेपुरा गांव में पत्नी की मौत के 6 दिन बाद रविवार तड़के पति ने आत्महत्या कर ली. घटना से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों ने पत्नी के परीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक गत 25 नवंबर की मध्य रात्रि को लखेपुरा गांव में 25 साल की विवाहिता भारती उर्फ निराशा पत्नी बृजेश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी. मृतका भारती की मां रंजीता ने बृजेश सहित ससुराली जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही थी. इसी दरमियान रविवार तड़के पति 27 वर्षीय बृजेश ने आत्महत्या कर ली. मामले की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी गई. मृतक ब्रजेश के परिजनों ने पत्नी भारती के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.