छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में पति और प्रेमी ने लगाया लाश को ठिकाने, मास्टरमाइंड बनने के चक्कर में हुआ मिस्टेक - Murder in filmy style - MURDER IN FILMY STYLE

फिल्में मनोरंजन का साधन होती हैं फिल्मों में अच्छी और बुरी चीजें दोनों दिखाई जाती हैं. अच्छा इंसान वो होता है जो फिल्मों से अच्छी आदतें सीखता है. बुरा इंसान फिल्मों को अपने हिसाब से देखता है और उसे जीवन में उतारता है. कवर्धा में दृश्यम स्टाइल में प्रेमी और पति ने महिला को ठिकाने लगा दिया. पर एक गलती ने उनकी सारी पोल पट्टी खोल दी.

HUSBAND AND LOVER COMMITTED MURDER
मास्टरमाइंड बनने के चक्कर हुआ मिस्टेक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 11, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Aug 11, 2024, 5:48 PM IST

कवर्धा: कबीरधाम के धानीखूटा जंगल से महिला का सड़ा गला शव पुलिस ने बरामद किया है. महिला की हत्या का आरोप महिला के पूर्व पति और उसके प्रेमी पर लगा है. मृतक महिला तीन बच्चों की मां थी. पुलिस के मुताबिक महिला का अपने पति से तलाक हो चुका था. तलाक के बाद महिला अपने प्रेमी के साथ भी रही. बाद में पति और प्रेमी दोनों को पैसे के लिए परेशान कर रही थी. पति और प्रेमी जब महिला के ब्लैकमेल से तंग आ गए तब उन्होने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई.

फिल्मी स्टाइल में मर्डर (ETV Bharat)

पति और प्रेमी ने लगाया महिला को ठिकाने: पुलिस के मुताबिक पति से तलाके के बाद महिला को गुजारा भत्ता मिल रहा था. आरोप है कि महिला उसके बाद भी लगातार पूर्व पति को फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रही थी. इसी बीच महिला अपने प्रेमी के घर में जाकर रहने लगी. इस बात से उसका प्रेमी भी नाराज था. महिला लगातार अपने प्रेमी पर भी पैसे देने का दबाव बना रहा थी. प्रेमी और पति दोनों महिला के ब्लैकमेल किए जाने से परेशान थे.

मर्डर कर धानीखूटा के जंगल में गाड़ा शव: प्रेमी और नाराज पूर्व पति ने महिला को ठिकाने लगाने के लिए आपस में बातचीत की. दोनों जब मर्डर करने पर राजी हो गए तो उन्होने साक्ष्य छिपाने के लिए पूरी योजना बनाई. 18 जुलाई को महिला जब कोर्ट में आई तो आरोपी ने उसे कवर्धा में ही रोक लिया. अगले दिन 19 जुलाई को दोनों ने मिलकर जंगल में उसकी हत्या कर दी.

कहानी के पीछे की कहानी:मृतक महिला की शादी हुई तब सबकुछ ठीक ठाक था. महिला के तीन बच्चे भी हैं. शादी के बाद गांव के ही युवक से महिला का मिलना जुलना शुरु हुआ. पति को जब इस बात का पता चला तो विवाद बढ़ने लगा. बाद में पति ने कोर्ट के जरिए पत्नी को तलाक दे दिया. कोर्ट ने तय किया कि पति महिला को गुजारा भत्ता के तौर पर 4500 रुपए हर महीने देगा. पति गुजारा भत्ता देने भी लगा.

महिला पैसे के लिए कर रही थी तंग: एक दिन मृतक महिला अपने प्रेमी के घर रहने के लिए पहुंच गई. कुछ दिनों बाद वो अचानक घर छोड़कर चली गई. उसने जाते जाते प्रेमी को पैसे नहीं देने पर फंसाने की धमकी भी दी. महिला की धमकी से प्रेमी डर गया. परेशान पति और नाराज प्रेमी की जब मुलाकात हुई तो दोनों ने एक दूसरे को अपना हाल सुनाया. इसके बाद दोनों ने मिलकर ये तय किया कि अब महिला से छुटकारा पाना जरूरी है. इसके बाद दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची.

कैसे दिया घटना को अंजाम: हत्या वाले दिन 19 जुलाई को प्रेमी ने महिला से कहा कि वो उसे धानीखूटा जंगल घुमाने ले जाएगा. दोनों जंगल में घूमने गए. इसी दौरान तय साजिश के तहत पति भी मौके पर पहुंच गया. दोनों मिलकर महिला का गला घोंटा और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद वहां से 20 किमी दूर कर्नानाला डैम में स्कूटी को डाल दिया. पुलिस की जांच को भटकाने के लिए महिला का फोन ऑन ऑफ करते रहे. बाद में दोनों ने मिलकर रेंगाखार गांव में गड्ढा खोदकर महिला के शव को दफना दिया.

कैसे मिला पुलिस को सुराग: मृतक महिला के भाई ने 22 जुलाई को थाने बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने फोन का लोकेशन चेक किया. सायबर सेल को पता चला कि लापता महिला का फोन तीन दिनों तक एक ही जगह पर था. पुलिस ने शक के आधार पर प्रेमी और पति को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की. पुलिस के सामने पति और प्रेमी टूट गए. दोनों हत्या की बात कबूल कर ली. दोनों आरोपियों को अब न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.

जांजगीर चांपा में फिल्मी स्टाइल में बहरुपिए ने किया पैसेंजर का मर्डर
छत्तीसगढ़ में शराबी बेटे की करतूत, पैसों के लिए कर दिया मां का मर्डर - Drunk son kills mother
छत्तीसगढ़ में अश्लील वीडियो के लिए मर्डर, दहला देने वाली क्राइम की पूरी स्टोरी पढ़िए - crime story of Chhattisgarh
Last Updated : Aug 11, 2024, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details