झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दोस्त से हमसफर बने शख्स ने किया ऐसा काम, मोहब्बत हो गई बदनाम, जान देकर महिला ने चुकाई कीमत - WIFE SHOT IN DHANBAD

धनबाद में महिला के मर्डर की घटना घटी है. आरोप महिला के पति पर है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

WIFE SHOT IN DHANBAD
प्रतिमा और आरोपी पति रौनक की फोटो (फाइल फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 14, 2025, 7:44 PM IST

धनबाद:वेलेंटाइन डे पर प्यार, इश्क और मोहब्बत की बातें होना लाजमी है. लेकिन इसी प्यार, मोहब्बत के सप्ताह में एक जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए मौत की आगोश में समा गई. यह मौत पिस्टल की 9 एमएम गोली से हुई है. पिस्टल चलाने का आरोप किसी दूसरे पर नहीं बल्कि जो कभी उसका आशिक था और बाद में पति बना उसी पर लगा है.

दरअसल, धनबाद जिले के हरिहरपुर थाना अंतर्गत हटिया टांड़ के रहने वाले रौनक गुप्ता और झरिया की रहने वाली प्रतिमा ने 2018 में जीने मरने की कसमें खाई थी. उसी साल दोनों ने घर से भाग कर शादी रचाई थी. दोनों की शादी रचाने के बाद घर वाले राजी हुए और एक बार फिर से सामाजिक रीति रिवाज से साल 2019 में परिणय सूत्र में बंध गए.

जानकारी देते मृतका के परिजन (ईटवी भारत)
गुरुवार रात प्रतिमा के सिर में गोली लगी, जिसके बाद पति और सास आनन-फानन में बाइक से उसे स्थानीय अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टर ने SNMMCH रेफर कर दिया. SNMMCH पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के भाई सोनू गुप्ता ने पति और सास के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है. भाई का कहना कि पति द्वारा बताया गया कि उसने खुद को गोली मारी है. जबकि भाई का कहना है कि एक महिला खुद को गोली नहीं मार सकती है.
घटना को लेकर जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (ईटीवी भारत)

शादी के बाद प्रतिमा गर्भवती हुई थी, लेकिन बच्चा खराब हो गया था. उसके बाद सात सालों तक उसे कोई बच्चा नहीं हुआ. इसे लेकर अक्सर दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी. पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में पति रौनक गुप्ता और सास चंचला देवी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. भाई ने पति और सास को फांसी की सजा देने की मांग की है.

इधर पति रौनक जब प्रतिमा को लेकर अस्पताल पहुंचा था, इस दौरान सरायढेला थाना की पुलिस ने उसको हिरासत में ले लिया था. शुक्रवार को सरायढेला थाना की पुलिस ने हरिहरपुर थाना की पुलिस के पास आरोपी पति को सौंप दिया है. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान आरोपी के घर के बगल की छत से पिस्टल और 9 एमएम के गोली दोनों बरामद किया है.

वहीं मामले को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरूषोतम कुमार सिंह ने कहा कि पति और सास के खिलाफ मृतका के भाई राज गुप्ता ने हत्या की शिकायत की है. मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पति के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला भी पुलिस ने दर्ज किया है. आरोपी ने पिस्टल झरिया से खरीदा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details