रायसेन: रायसेन में रविवार को वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए 6 शिकारियों को वन्य जीवों के कच्चे-पके मांस के साथ पकड़ा. उनके पास से 56 जिंदा कारतूस के साथ दो बंदूके भी जब्त की गई हैं. मुखबिर की सूचना पर शनिवार देर रात 3 बजे कुदबई गांव में ये कार्रवाई की गई. रायसेन जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम कुदबई में वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुऐ 6 शिकारियों को कच्चे और पके मांस के साथ पकड़ा.
समर खान के फार्म हाउस पर वन प्राणी का मांस खा रहे थे आरोपी
बताया जा रहा है कि आरोपी समर खान, ईशान खान, आबिद अली, उमर उद्दीन, अथर खान और बिलाल खान आरोपी समर खान के फार्म हाउस पर वन प्राणी का मांस खा रहे थे. उसी समय वन विभाग की टीम ने दबिश देकर सभी को धर दबोचा. आरोपियों के पास से वन विभाग की टीम को 56 जिंदा कारतूस मिले. साथ ही उनके पास से दो बंदूकें भी जब्त की गई हैं.