बोकारो:अनुपमा सिंह को धनबाद से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में लगातार विरोध देखा जा रहा है. इसी विरोध के तहत रविवार को पार्टी को बड़ा झटका लगा. बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है.
बोकारो जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राधेश्याम दुबे, सचिव प्रकाश चक्रवर्ती और इंटक नेता राजू मोदक अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये. इस दौरान भाजपा धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो, भाजपा विधायक बिरंची नारायण, जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने सभी को सदस्यता दिलाई. पार्टी में आये सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से ढुल्लू महतो को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया.
इस मौके पर ढुल्लू महतो ने कहा कि जिस तरह से लोग मोदी परिवार से जुड़ रहे हैं, हमें उम्मीद है कि सब मिलकर पिछले लोकसभा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे और 8 लाख वोटों से जीतेंगे. ढुल्लू महतो ने कहा कि धनबल से धनबाद से जीतने की कोशिश की जा रही है, जनता इस सपने को चकनाचूर कर देगी.