मुंगेर: बिहार के मुंगेर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. जहां शौचालय की टंकी में कंकाल मिलने से दहशत फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस अब एफएसएल की टीम बुलाकर उस कंकाल की जांच करवा रही है कि यह किसी व्यक्ति का है या किसी जानवर का है.
मुंगेर में शौचालय की टंकी में मिला नरकंकाल: घटना मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रेल कॉलोनी की है. रामपुर रेल कॉलोनी परिसर में एक बंद पड़े शौचालय की टंकी के पास खेल रहे एक बच्चे ने कंकाल को देखा. कंकाल को देखते ही आकर अपने परिजनों को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जाकर घर के पीछे सेफ्टी टैक में देखा और इसके बाद पूरे इलाके में यह बात फैल गई. सूचना आदर्श थाना जमालपुर पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर कंकाल को बरामद किया.