बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर के रामपुर रेल कॉलोनी में शौचालय की टंकी में नरकंकाल, इलाके में फैली सनसनी - SKELETON IN MUNGER

फिलहाल ये तो पता नहीं चला की कंकाल किसका है और कितना पुराना है. शौचालय की टंकी में कंकाल मिलना कई सवाल खड़े करता हैं.

मुंगेर में मिला नरकंकाल
मुंगेर में मिला नरकंकाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2025, 10:21 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. जहां शौचालय की टंकी में कंकाल मिलने से दहशत फैल गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस अब एफएसएल की टीम बुलाकर उस कंकाल की जांच करवा रही है कि यह किसी व्यक्ति का है या किसी जानवर का है.

मुंगेर में शौचालय की टंकी में मिला नरकंकाल: घटना मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रेल कॉलोनी की है. रामपुर रेल कॉलोनी परिसर में एक बंद पड़े शौचालय की टंकी के पास खेल रहे एक बच्चे ने कंकाल को देखा. कंकाल को देखते ही आकर अपने परिजनों को इस बात की सूचना दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जाकर घर के पीछे सेफ्टी टैक में देखा और इसके बाद पूरे इलाके में यह बात फैल गई. सूचना आदर्श थाना जमालपुर पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंच कर कंकाल को बरामद किया.

पुलिस ने टंकी से निलवाया कंकाल (ETV Bharat)

रेलकर्मियों में दहशत: जानकारी के अनुसार रामपुर कॉलोनी स्थित रेल परिसर में कुछ लोग कई वर्षों से झुग्गी झोपड़ी बना कर रह रहे हैं. यह कंकाल प्रदीप राउत के घर के पीछे सेफ्टी टैक से बरामद हुआ है. प्रदीप राउत पिछले डेढ वर्षों से घर में ताला बंद कर अमझर में रहने लगा है. वहीं इस मामले में एसडीपीओ सदर राजेश कुमार ने बताया कि रामपुर रेल कॉलोनी परिसर के बंद पड़े सेफ्टी टंकी से कंकाल बरामद हुआ है. पुलिस कर रही जांच.

"रामपुर रेल कॉलोनी परिसर के बंद पड़े सेफ्टी टंकी से कंकाल बरामद हुआ है. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये कंकाल आदमी का है या फिर किसी जानवर का है. उसके बाद विधि संवत कार्यवाही की जाएगी."-राजेश कुमार, एसपीओ सदर

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details