दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली हाईकोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीन खान की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जांच में शामिल होने का दिया निर्देश

दिल्ली हाईकोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान को राहत देते हुए दिल्ली पुलिस को जारी किया नोटिस. अगली सुनवाई 6 दिसंबर को.

मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान को गिरफ्तारी से राहत
मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान को गिरफ्तारी से राहत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने मानवाधिकार कार्यकर्ता नदीम खान को राहत दी है. जस्टिस जसमीत सिंह ने नदीम खान को अगले आदेश तक गिरफ्तारी से सुरक्षा देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी. हाईकोर्ट ने नदीम खान को निर्देश दिया कि वो जांच में शामिल हों और उसमें सहयोग करें.

जांच अधिकारी की अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ेंगे नदीम :कोर्ट ने नदीम को जांच अधिकारी की अनुमति के बिना देश छोड़कर जाने से मना किया है. आज सुनवाई के दौरान नदीम खान की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि एफआईआर में किसी भी संज्ञेय अपराध का खुलासा नहीं किया गया है. इसका विरोध करते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा कि संज्ञेय अपराध होने के पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं. नदीम खान की ओर से हिंसा को उकसाने के पर्याप्त सबूत हैं.

दिल्ली पुलिस को हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस :दिल्ली पुलिस ने कहा कि नदीम खान देश की शांति को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और ये वीडियो में साफ दिख रहा है. तब कोर्ट ने कहा कि आप समझने की कोशिश कीजिए. हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं. हमारे देश का सद्भाव इतना कमजोर नहीं है कि एक प्रदर्शनी या एक वीडियो से खराब हो जाए. किसी के चिल्लाने भर से सद्भाव खराब नहीं हो जाएगा.

नदीम खान पर वैमनस्य पैदा करने के मामले में FIR दर्ज :नदीम खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने देश में वैमनस्य पैदा करने के लिए आपराधिक साजिश रचने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है. नदीम खान एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राईट्स (एपीसीआर) के राष्ट्रीय सचिव हैं. नदीम खान ने याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की मांग की है.

खूफिया सूत्रों से वीडियो अपलोड की मिली जानकारी :याचिका में कहा गया है दिल्ली पुलिस की एफआईआर में लिखा है कि एक सब-इंस्पेक्टर को पेट्रोलिंग के दौरान खूफिया सूत्रों से पता चला कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी हो और वो हिंसा का रुप ले सकता है. एफआईआर में कहा गया है कि रिकॉर्ड्स ऑफ हिन्दुस्तान इन मोदी सरकार नामक शीर्षक वाला वीडियो 21 नवंबर को अपलोड किया गया. ये वीडियो अकरम ऑफिशियल 50 नामक चैनल ने अपलोड किया गया.

वीडियो में नदीम खान होने का पुलिस का दावा:एफआईआर के मुताबिक अपलोड किए गए वीडियो में एक प्रदर्शनी के दौरान एक स्टॉल पर एक व्यक्ति ने एक बैनर की तरफ इशारा करते हुए नदीम, अखलाक, रोहित वेमुला, पहलू खान के बारे में बात की और उसके बाद 2020 के शाहीन बाग प्रदर्शन, दिल्ली दंगे और एक खास समुदाय को शिकार बनाये जाने की बात की. दिल्ली पुलिस के मुताबिक स्टाल एपीसीआर का था और वीडियो में जो व्यक्ति बोल रहा था वो नदीम खान था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details