उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ के V2 मॉल में लगी भीषण आग, दमकल की चार गाड़ियां मौके पर, लाखों का माल जलकर खाक - FIRE IN MALL

वी-2 मॉल से सुबह अचानक धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी.

V2 मॉल में लगी भीषण आग
V2 मॉल में लगी भीषण आग (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 2, 2024, 5:50 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार करीब सुबह 9.30 बजे वी-2 माल में भीषण आग लग गई. आग मॉल की दूसरी और तीसरी मंजिल में लगी थी. कपड़ों का शोरूम होने के कारण आग बहुत तेजी के साथ फैल रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही पीजीआई फायर स्टेशन की गई. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग की भीषणता को देखते हुए दो और फायर टेण्डर मौके पर बुलाए गए. लगभग 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

V2 मॉल में लगी भीषण आग (Photo credit: ETV Bharat)


पीजीआई थाना क्षेत्र में रामकिशन की बिल्डिंग है, जिसमें वी-2 मॉल खुला हुआ है. जिसमें कपड़ो के शोरूम के अलावा अन्य घरेलू जरूरत की सामान मिलते है. सोमवार सुबह अचानक मॉल से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी.

V2 मॉल में लगी भीषण आग (Photo credit: ETV Bharat)

सूचना मिलते ही लगभग 20 मिनट बाद फायर की टीम मौके पर पहुंची तो, देखा आग तेजी से फैलते हुए द्वितीय तल से तृतीय तल में पहुंच गई है. आग लगने से बिल्डिंग में धुआं ही धुआं भर गया. तेजी से आग की लपटों के कारण वी-2 मॉल के अगल बगल के दुकानदार भयभीत हो गये. आग का धुआं और लपटे काफी दूर से ही दिखाई दे रही थी, लेकिन फायर टीम की कोशिश से बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर पहुंची 4 फायर टेण्डर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.



पीजी आई फायर स्टेशन अफसर मामचन्द बडगूजर ने बताया कि आग की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. भीषण आग को देखते हुए एक फायर की गाड़ी आलमबाग व एक गाड़ी हजरतगंज से बुला ली गई थी, लेकिन दोनों गाडियों के पहुंचने के पहले ही आग पर लगभग काबू पा लिया गया था. दोनों गाडियों को वापस कर दिया गया है.

V2 मॉल में लगी भीषण आग (V2 मॉल में लगी भीषण आग)

यह भी पढ़ें:लखनऊ के शिक्षा भवन में हुआ ब्लास्ट, काउंसिलिंग के लिए पहुंचे शिक्षकों और कर्मचारियों में मची भगदड़

यह भी पढ़ें:लखनऊ: कपड़े के गोदाम और घर में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details