लखनऊ:राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार करीब सुबह 9.30 बजे वी-2 माल में भीषण आग लग गई. आग मॉल की दूसरी और तीसरी मंजिल में लगी थी. कपड़ों का शोरूम होने के कारण आग बहुत तेजी के साथ फैल रही थी. जिसकी सूचना मिलते ही पीजीआई फायर स्टेशन की गई. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग की भीषणता को देखते हुए दो और फायर टेण्डर मौके पर बुलाए गए. लगभग 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पीजीआई थाना क्षेत्र में रामकिशन की बिल्डिंग है, जिसमें वी-2 मॉल खुला हुआ है. जिसमें कपड़ो के शोरूम के अलावा अन्य घरेलू जरूरत की सामान मिलते है. सोमवार सुबह अचानक मॉल से धुआं निकलता देख आस-पास के लोगों ने फायर स्टेशन को सूचना दी.
सूचना मिलते ही लगभग 20 मिनट बाद फायर की टीम मौके पर पहुंची तो, देखा आग तेजी से फैलते हुए द्वितीय तल से तृतीय तल में पहुंच गई है. आग लगने से बिल्डिंग में धुआं ही धुआं भर गया. तेजी से आग की लपटों के कारण वी-2 मॉल के अगल बगल के दुकानदार भयभीत हो गये. आग का धुआं और लपटे काफी दूर से ही दिखाई दे रही थी, लेकिन फायर टीम की कोशिश से बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर पहुंची 4 फायर टेण्डर की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.