सराज:मंडी जिलेसराज विधानसभा क्षेत्र के थाच बहल पंचायत के धरूट में गौशाला जलकर राख हो गई है. इस गौशाला में एक गाय और बैल बंधे हुए थे, जो इस भीषण आग की चपेट में आ गए. आग इतनी भयानक थी कि दिन की 14 किलो दूध देने वाली गाय जिंदा जल गई और दूसरी गौशाला में एक बैल झुलस कर जख्मी हो गया. घटना शुक्रवार देर रात की है.
देर रात लगी आग:हल्का पटवारी मनोहर लाल से मिली जानकारी के अनुसार, हरि सिंह और डागणू राम की संयुक्त गौशाला में देर रात करीब 11 बजे भयानक आग लग गई. डागणू राम की गौशाला में एक गाय और बैल बंधे हुए थे, जिसमें गाय जिंदा जलकर राख हो गई. वहीं, दूसरी ओर हरि सिंह की गौशाला में बंधी एक गाय को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. गौशाला मालिक प्रेम सिंह ठाकुर ने कहा रात के अंधेरे में शोर से आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. कड़ी मशक्कत से बैल जो आग में झुलस गया, उसको बचाया गया. लेकिन एक गाय जिंदा जल गई.
8 लाख रुपये का नुकसान:प्रशासन की ओर से हल्का पटवारी मनोहर लाल ने आगजनी को लेकर घटना का दौरा किया. उन्होंने बताया कि इस आगजनी में पशुधन, पशुओं का चारा और गौशाला सहित कृषि के सारे औजार जलकर राख हो गए. इसमें करीब ₹8 लाख का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है. तहसीलदार थुनाग अमित कल्थाईक ने बताया कि दोनों परिवार को 10-10 हजार रुपये की फौरी तौर पर राहत राशि दे दी गई है. अग्निशमन की गाड़ी न होती तो सारा धरूट गांव जल जाता.
अग्निशमन विभाग ने बुझाई आग:सराज विधानसभा क्षेत्र के धरूट में रात को लगी भयानक आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ है. समय पर अग्निशमन न पहुंचती तो आग और ज्यादा तांडव मचा सकती थी. क्योकि गौशाला के 50 मीटर के दायरे में करीब 6 अन्य घर भी सटे हुए थे. जिसके कारण ग्रामीणों को अन्य घरों को बचाना मुश्किल होता. गौरतलब है कि धरूट गांव थुनाग से करीब ढेड़ किलोमीटर दूर स्थित है. जैसे ही अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई वे तुरंत गांव में पहुंचे. गौशाला में साल भर का घास होने के कारण आग भयानक लगी थी और जब तक अग्निशमन की गाड़ी आती गौशाला जलकर राख हो चुका था, लेकिन अग्निशमन विभाग की कर्मियों ने गांव को जलने से बचा लिया.