उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार चंडीघाट बस्ती में लगी भीषण आग, कई झोपड़ियां जलकर राख, मची अफरा तफरी - HUTS BURNT TO ASHES IN HARIDWAR

अग्निकांड में नहीं हुई कोई जनहानि, घंटों बाद आग पर पाया गया काबू

HUTS BURNT TO ASHES IN HARIDWAR
हरिद्वार चंडीघाट बस्ती में लगी भीषण आग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2024, 2:41 PM IST

हरिद्वार: चंडीघाट स्थित झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में बस्ती के लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की. आग विकराल होने के कारण आसपास की कई और झुग्गियों में भी फैल गई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी व श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. अपनी अपनी टीमों को दोनों ने आब बुझाने के लिए निर्देशित किया. पुलिस भीड़ को नियंत्रित करते हुए जनहानि रोकने में लगे. इसी के साथ कई स्थानीय लोग भी आग बुझाने में मदद करते दिखे. फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. अग्निकांड में कई झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. साथ ही उन में रखा खाने पीने का सामान और कपड़े भी पूरी तरह नष्ट हो गए. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.

जानकारी देते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग पर काबू पा लिया गया है, फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग से लगे नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

पढ़ें-हल्द्वानी हाईवे पर पिकअप बना आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details