हरिद्वार: उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. हरिद्वार के 14 नगर निकायों में काउंटिंग जारी है. इस बीच काउंटिंग शुरू होने के 2 घंटे के अंदर ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने अपनी जात का खाता खोल दिया है. बीजेपी के तीन प्रत्याशियों ने नगर निगम हरिद्वार में वार्ड मेंबर का चुनाव जीत लिया है.
शिवालिक नगर पालिका पर बीजेपी का कब्जा: हरिद्वार की शिवालिक नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजीव शर्मा ने दूसरी बार जीत हासिल की है. इस बार भी उनकी टक्कर कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा से थी. राजीव शर्मा ने 1738 से अधिक वोटो से कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा को हराया है. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए राजीव शर्मा ने कहा हमको संपूर्ण शिवालिक नगर की जनता का आशीर्वाद मिला है. हमें पहले से ही मालूम था कि शिवालिक नगर की जनता फिर से एक बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुझे ही चुनेगी.
हरिद्वार में बीजेपी ने जीत से खोला खाता: हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से चुनाव जीत गए हैं. वार्ड नं 2 पर भी बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी विजयी हुई हैं. वार्ड नंबर 3 पर भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. वार्ड नंबर 3 से भाजपा के सूरज विजय हासिल करने में कामयाब हुए हैं. वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते हैं.
कांग्रेस की झोली में आई सीटें: कांग्रेस ने भी जीत का श्रीगणेश कर दिया है. हरिद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 4 कांग्रेस ने पहली जीत हासिल की है. यहां कांग्रेस के महावीर वशिष्ठ चुनाव जीते हैं. वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कांग्रेस को जीत दिलाई है. हरिद्वार जिले में कुल 14 नगर निकायों की रिजल्ट आज आने हैं. इस जिले में हरिद्वार और रुड़की नगर निगम के साथ 12 नगर पालिकायों और नगर पंचायतों में मेयर और अध्यक्ष पद के लिए 121 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो रहा है. इसके साथ ही 1147 सभासदों/सदस्यों की जीत हार भी आज घोषित होगी. वार्ड नंबर 9 से सोहित सेठी ने कॉन्ग्रेस जीत की हासिल की है. नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर वार्ड नंबर 2 से बीजेपी के पंकज चौहान जीत गए हैं. शिवालिक नगर वार्ड नंबर 3 से निर्दलीय प्रत्याशी नूतन वर्मा जीत गई हैं.
झबरेड़ा में कांग्रेस की जीत: हरिद्वार जिले की सबसे पुरानी नगर पंचायत झबरेड़ा पर कांग्रेस ने परचम लहराया है. इस सीट पर तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. आज हुई मतगणना के अनुसार कांग्रेस से प्रत्याशी किरण चौधरी को 4507 वोट मिले. भाजपा से प्रत्याशी मानवेंद्र चौधरी को 3647 वोट मिले. आजाद समाज पार्टी से जैनब अंसारी को 60 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी किरण चौधरी को 860 मतों से विजय घोषित किया गया.
मेयर पद के लिए बीजेपी-कांग्रेस में है मुकाबला: हरिद्वार नगर निगम में मेयर पद पर मुख्य रूप से बीजेपी और कांग्रेस के बीच टक्कर है. यहां बीजेपी की किरन जैसल मैदान में हैं तो कांग्रेस की अमरीश बालियान से उनका मुकाबला है.
हरिद्वार शिवालिक नगर पालिका में तीसरे राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी महेश प्रताप राणा 234 वोटो से आगे चल रहे हैं. वार्ड नंबर 1 से भाजपा के आकाश भाटी 400 वोट से जीते. वार्ड नंबर 2 से भाजपा की सुनीता देवी जीती. वार्ड नंबर 3 से भाजपा सूर्यकांत शर्मा, वार्ड नंबर 4 कांग्रेस जीती. वार्ड नंबर 4 के पार्षद बने महावीर वशिष्ठ. वार्ड 5 से भाजपा के अनिल वशिष्ठ जीते. वार्ड नंबर 6 से भाजपा प्रत्याशी सुमित चौधरी चुनाव जीते.वार्ड नं 7 श्रुति खेवरिया भाजपा की जीत. वार्ड नंबर 8 से हिमांशु गुप्ता ने कॉन्ग्रेस की जीत. वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस के सोहित सेठी ने जीत हासिल की. वार्ड 10 से बीजेपी के सचिन कुमार जीते.वार्ड 11 से बीजेपी के दीपक शर्मा जीते. वार्ड 12 से बीजेपी के इष्ट देव सोनीजीते. वार्ड 13 से भाजपा के मंजू रावत जीती. वार्ड 15 से कांग्रेस के विकी भूषण जीते. वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी निशा नौडियाल जीती.वार्ड नंबर 17 रानी देवी भाजपा जीती.वार्ड नंबर 18 से भाजपा प्रत्याशी ममता नेगी जीती. वार्ड नंबर 19 मोनिका सैनी भाजपा से जीती.वार्ड नंबर 20 से भाजपा प्रत्याशी राजेश शर्मा जीते. वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी पिंकी चौधरी जीती. वार्ड नंबर 22 से सपना शर्मा ने जीत की दर्ज. वार्ड नंबर 23 से आशी भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज. वार्ड नंबर 24 से परमजीत गिल ने भारतीय जनता पार्टी से जीत की दर्ज. वार्ड 25 से भाजपा की एकता गुप्ता जीती. वार्ड 26 से भाजपा के शुभम मंडोला जीते. वार्ड 27 से भाजपा के सुनील अग्रवाल जीते.
रुड़की निकाय चुनाव: रुड़की निकाय चुनाव के दूसरे राउंड की मतगणना सम्पन्न हो गई है. यहां भाजपा प्रत्याशी अनीता देवी अग्रवाल ने 4674 मतों से बढ़त बनाई है. भाजपा को यहां 6002 मत मिले हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी श्रेष्ठा राणा हैं. जिन्हें 2653 मत मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गुप्ता को 2250 मत मिले हैं. बसपा प्रत्याशी सत्यवती वर्मा को 340 वोट मिले हैं
ये भी पढ़ें:
- नगर निकाय चुनाव मतगणना: हल्द्वानी नगर निगम का रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद, BJP ने वार्ड में खोला खाता
- निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
- निकाय चुनाव के लिए मतगणना शुरू, किसके सिर सजेगा ताज, आज खुलेगा राज
- निकाय चुनाव वोटिंग में पार हुई सारी हदें, यूपी-बिहार जैसा दिखा मंजर, विवादों की लंबी फेहरिस्त
- हरीश रावत निकाय चुनाव में चाह कर भी नहीं कर पाए वोट, इसे ठहराया जिम्मेदार, जानिए ईटीवी भारत से क्या बोले हरदा