टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. टिहरी गढ़वाल जिले के 10 नगर निकायों के वोटों की गिनती चल रही है. टिहरी गढ़वाल की लंबगांव नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर बीजेपी के रोशन रांगड़ 453 मतों से विजय हुए. चमियाला नगर पंचायत से भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद सिंह राणा की 241 मतों से जीत हो गई है.
टिहरी नगर पालिका पर निर्दलीय जीता: टिहरी नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत ने अध्यक्ष पद पर जीत का परचम लहराया है. मोहन सिंह रावत को 5418 मत मिले. वही कांग्रेस के कुलदीप पंवार दूसरे स्थान पर रहे उन्हें 1977 मत मिले. तीसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी मस्ता सिंह नेगी को 1843 मत ही मिले. मोहन सिंह रावत ने 3441 मतों से जीत दर्ज की. जीत के बाद मोहन सिंह रावत ने नई टिहरी नगर पालिका के क्षेत्र वासियों का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने कहा कि यह जीत मेरी नहीं बल्कि समस्त नई टिहरी नगर पालिका क्षेत्र वासियों की जीत है, जिन्होंने बढ़ चढ़ कर मेरे पक्ष में मतदान किया. नई टिहरी नगर पालिका में निर्दलीय प्रत्याशी का अध्यक्ष पद पर जीतने का मिथक बरकरार रहा. आज तक इस सीट पर कोई भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी जीत दर्ज नहीं कर सके. टिहरी सीट पर हमेशा निर्दलीयों का दबदबा रहा है. मोहन सिंह रावत ने कहा कि मैंने सबसे पहले जो जनता से वादे किए, उन पर कार्य करूंगा और जनता के बीच रहकर शहरवासियों के साथ कदम से कदम मिला कर खड़ा रहूंगा. बीजेपी ने टिहरी नगर पालिका सीट पर काफी जोर लगाया था. सीएम धामी ने यहां आकर खुद प्रचार किया था.
टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत 04 नगर पालिका परिषद एवं 06 नगर पंचायतों कुल 10 नगर निकायों में मतगणना संपन्न हो गई है. बीजेपी ने 6 निकायों में जीत हासिल की है. तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गई हैं. देवप्रयाग से बीजेपी की प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध जीत चुकी है.
अध्यक्ष पद पर नगरपालिका टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत, नगरपालिका चम्बा से भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला, नगरपालिका मुनि की रेती से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण, नगर पंचायत लम्बगांव से भाजपा प्रत्याशी रोशन सिंह रांगड़, नगर पंचायत घनसाली से भाजपा प्रत्याशी आनन्द बिष्ट, नगर पंचायत चमियाला से भाजपा प्र्रत्याशी गोविन्द सिंह राणा, नगर पंचायत गजा से निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान, नगर पंचायत कीर्तिनगर से भाजपा प्रत्याशी राकेश मोहन, नगर पंचायत तपोवन से भाजपा प्रत्याशी विनीता देवी ने की जीत दर्ज. देवप्रयाग से बीजेपी की ममता निर्विरोध जीत चुकी हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में सुबह 08 बजे से पोस्टल बैलेट से मतगणना शुरू हुई. अध्यक्ष पद पर नगर पालिका टिहरी से निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत को 5443 मत तथा कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार को 1991 मत मिले. इस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी मोहन सिंह रावत ने 3452 मतों से जीत हासिल की. नगर पालिका चम्बा से भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला को 2588 मत तथा कांग्रेंस प्रत्याशी वीना देवी को 1354 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी शोभनी धनोला ने 1234 मतों से जीत हांसिल की. नगर पालिका मुनि की रेती से निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण को 9296 मत तथा भाजपा की बीना जोशी को 3245 मत मिले. इस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने 6051 मतों से जीत हांसिल की.
नगर पंचायत तपोवन से भाजपा प्रत्याशी विनीता देवी को 1081 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी रोशनी देवी को 815 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी विनीता देवी ने 266 मतों से जीत हासिल की. नगर पंचायत लम्बगांव से भाजपा प्रत्याशी रोशन सिंह रांगड़ को 1046 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी अनुजवंत सिंह को 639 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी रोशन सिंह रांगड़ ने 407 मतों से जीत हांसिल की.
नगर पंचायत घनसाली से भाजपा प्रत्याशी आनन्द बिष्ट को 2119 मत तथा कांग्रेस प्रत्याशी शंकरपाल सजवाण को 1897 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी आनन्द बिष्ट ने 222 मतों से जीत हासिल की. नगर पंचायत चमियाला से भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राणा को 1111 मत तथा निर्दलीय प्रत्याशी ताजवीर सिंह को 821 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी गोविन्द सिंह राणा ने 290 मतों से जीत हासिल की.
नगर पंचायत गजा से निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान को 1077 मत तथा भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह खाती को 921 मत मिले. इस प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान ने 156 मतों से जीत हासिल की. नगर पंचायत कीर्तिनगर से भाजपा प्रत्याशी राकेश मोहन को 1202 मत तथा कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल नौटियाल को 407 मत मिले. इस प्रकार भाजपा प्रत्याशी राकेश मोहन ने 795 मतों से जीत हासिल की.
ये भी पढ़ें:
- पौड़ी गढ़वाल निकाय चुनाव परिणाम: श्रीनगर नगर निगम में निर्दलीय आरती भंडारी आगे, बीजेपी-कांग्रेस पिछड़े
- हरिद्वार नगर निगम में BJP ने वार्ड नंबर 1, 2 और 3 से खोला जीत का खाता, कांग्रेस वार्ड नं 4 और 8 में जीती
- नगर निकाय चुनाव मतगणना: हल्द्वानी नगर निगम का रिजल्ट देर रात तक आने की उम्मीद, BJP ने वार्ड में खोला खाता
- निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी, आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला