ETV Bharat / state

भगवानपुर से विधायक ममता राकेश की धमकी, कहा काउंटिंग में गड़बड़ी हुई तो कर लूंगी आत्मदाह - BHAGWANPUR MLA MAMTA RAKESH

निकाय चुनाव के लिए आज मतगणना हो रही है. भगवानपुर से विधायक ममता राकेश ने वोटों की गिनती में गड़बड़ी की आशंका भी जताई है.

Roorkee NIKAY CHUNAV 2025
भगवानपुर से विधायक ममता राकेश (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2025, 10:30 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर में मतगणना से पहले सियासी पारा गरमा गया है. दरअसल विधायक ममता राकेश ने प्रशासन पर आरोप लगा दिया. उन्होंने प्रशासन पर मतगणना में गड़बड़ी करने की तैयारी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने समर्थकों को मतगणना स्थल पर एकत्र होने के लिए कहा और मीडिया से भी सहयोग मांगा.

ममता राकेश ने आत्मदाह की धमकी दी: दरअसल भगवानपुर नगर पंचायत का चुनाव इस बार चर्चा में है. मतदान के दिन विधायक ममता राकेश का विलाप का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहा, विधायक ममता राकेश ने बताया कि भगवानपुर नगर पंचायत के चुनाव में प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है, मतदान के दिन लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया है और फर्जी वोटिंग हुई है, वहीं अब मतगणना के दिन भी गड़बड़ी की तैयारी कर ली है. ममता राकेश ने कहा कि अगर मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगी.

ममता राकेश ने दी आत्मदाह की धमकी (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस और प्रशासन को मेरे ऊपर से जाना पड़ेगा, पहली लाठी ममता राकेश खाएगी लेकिन अपने किसी सम्मानित कार्यकर्ता या सम्मानित जनता पर आंच नहीं आने देगी-ममता राकेश

विधायक ममता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जानबूझकर हराने की तैयारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि तमाम शिकायतों के बावजूद राज्य निर्वाचन आयुक्त कुछ नहीं कर रहे हैं, अब उनको केवल मीडिया पर ही भरोसा है, तो उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि वह मतगणना स्थल पर नजर रखते हुए लोकतंत्र को बचाने का काम करें.

बता दें इससे पहले 23 जनवरी को मतदान के दिन ममता राकेश भगवानपुर कस्बे में बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर फूट-फूट कर रोती नजर आईं थी. दरअसल यहां मतदान वाली शाम लाइन में लगी महिलाओं पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंके. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी लाठी फटकराते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़ा. वहीं मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश को लेकर धरने पर बैठे गई. इस दौरान विधायक ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ीं. विधायक ने फिर से मतदान कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें- लाइव Nikay Chunav Counting: भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने जताई गड़बड़ी की आशंका, आत्मदाह की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें- भगवानपुर के मतदान केंद्र पर हंगामा, फूट-फूटकर रोईं विधायक ममता राकेश, धरने पर बैठीं

रुड़की: हरिद्वार के भगवानपुर में मतगणना से पहले सियासी पारा गरमा गया है. दरअसल विधायक ममता राकेश ने प्रशासन पर आरोप लगा दिया. उन्होंने प्रशासन पर मतगणना में गड़बड़ी करने की तैयारी करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने समर्थकों को मतगणना स्थल पर एकत्र होने के लिए कहा और मीडिया से भी सहयोग मांगा.

ममता राकेश ने आत्मदाह की धमकी दी: दरअसल भगवानपुर नगर पंचायत का चुनाव इस बार चर्चा में है. मतदान के दिन विधायक ममता राकेश का विलाप का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना रहा, विधायक ममता राकेश ने बताया कि भगवानपुर नगर पंचायत के चुनाव में प्रशासन पूरी तरह से बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहा है, मतदान के दिन लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया है और फर्जी वोटिंग हुई है, वहीं अब मतगणना के दिन भी गड़बड़ी की तैयारी कर ली है. ममता राकेश ने कहा कि अगर मतगणना में किसी भी तरह की गड़बड़ी हुई तो वो आत्मदाह कर लेंगी.

ममता राकेश ने दी आत्मदाह की धमकी (SOURCE: ETV BHARAT)

पुलिस और प्रशासन को मेरे ऊपर से जाना पड़ेगा, पहली लाठी ममता राकेश खाएगी लेकिन अपने किसी सम्मानित कार्यकर्ता या सम्मानित जनता पर आंच नहीं आने देगी-ममता राकेश

विधायक ममता ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी को जानबूझकर हराने की तैयारी की जा रही है, उन्होंने कहा कि तमाम शिकायतों के बावजूद राज्य निर्वाचन आयुक्त कुछ नहीं कर रहे हैं, अब उनको केवल मीडिया पर ही भरोसा है, तो उन्होंने मीडिया से भी अपील की है कि वह मतगणना स्थल पर नजर रखते हुए लोकतंत्र को बचाने का काम करें.

बता दें इससे पहले 23 जनवरी को मतदान के दिन ममता राकेश भगवानपुर कस्बे में बीडी इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र पर फूट-फूट कर रोती नजर आईं थी. दरअसल यहां मतदान वाली शाम लाइन में लगी महिलाओं पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंके. इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस ने भी लाठी फटकराते हुए भीड़ को दूर तक खदेड़ा. वहीं मामले को लेकर तनाव की स्थिति बन गई. घटना को लेकर विधायक ममता राकेश अपने बेटे अभिषेक राकेश को लेकर धरने पर बैठे गई. इस दौरान विधायक ममता राकेश फूट-फूटकर रो पड़ीं. विधायक ने फिर से मतदान कराने की मांग की.

ये भी पढ़ें- लाइव Nikay Chunav Counting: भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने जताई गड़बड़ी की आशंका, आत्मदाह की दी चेतावनी

ये भी पढ़ें- भगवानपुर के मतदान केंद्र पर हंगामा, फूट-फूटकर रोईं विधायक ममता राकेश, धरने पर बैठीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.