पटना:बिहार में भीषण ठंड का असर देखा जा रहा है. हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र से आ रही सर्द पछुआ हवा ठिठुरन पैदा कर रही है. मौसम विभाग की माने तो इस बर्फीली पछुआ हवा से अगले दो-तीन दिनों तक राहत के आसार नहीं है. विगत दो दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. विगत 24 घंटे में पटना का न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
अधिकतम और न्यूनतम तापमान पर असर: वहीं पटना का अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच 13 डिग्री सेल्सियस का भारी अंतर देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे कम तापमान मोतिहारी में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सर्वाधिक अधिकतम तापमान रोहतास जिले में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा और मोतिहारी जैसे दक्षिण बिहार के सभी जिले में भीषण कोल्ड डे दर्ज किया गया.
खुल गए शिक्षण संस्थान: बता दें कि पटना, गया और पूर्णिया जैसे इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप निकलने से लोगों को काफी राहत मिली है. धूप निकलने की वजह से इन दिनों पटना जिले में सभी शिक्षण संस्थान आज शनिवार से खुल गए हैं. हालांकि डीएम ने स्पष्ट किया है कि सुबह 9:00 बजे से पहले और शाम में 3:30 बजे के बाद किसी भी प्रकार का कोई शैक्षणिक कार्य शिक्षण संस्थानों में नहीं होगा.
ठंड से कैसे करें बचाव:मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने-पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें. यदि शरीर में कंपकंपी महसूस हो रही है तो तुरंत गर्म जगह पर जाएं, शरीर को रजाई या कंबल से ढक कर रखें अथवा अलाव का का इस्तेमाल करें.
पढ़ें-न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण बिहार में बढ़ी ठिठुरन, ठंड के बीच पटना में खुल गए स्कूल