मंडी/सराज: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम सबसे अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन करने वाले डिपो को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करेगा. ये निर्णय हिमाचल पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन चंद ने लिया गया है. कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने और किराया संग्रह के कैशलेस तरीके की दक्षता बढ़ाने के लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है. अब इसके लिए विभाग ने एचआरटीसी के डिपो के बीच प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू करवा दिया है. विभाग 15 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक होने वाली कैशलेस ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड जांचेगा.
रिकॉर्ड जांचने के बाद जिस डिपो की कैशलेस ट्रांजेक्शन सबसे ज्यादा होंगी, उसे प्रत्साहन राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. निगम ने प्रथम स्थान अर्जित करने वाले डिपो को 50 हजार, दूसरा स्थान अर्जित करने वाले को 30 हजार और तृतीय स्थान अर्जित करने वाले डिपो को 20 हजार का इनाम देकर प्रोत्साहित करेगा. बता दें कि इस समय निगम के 27 डिपो हैं. ये प्रतिस्पर्धा इन 27 डिपो में शुरू हो चुकी है. एमडी हिमाचल पथ परिवहन निगम की ओर से जारी की नोटिफिकेशन के बाद सभी जिलों के डीएम, आरएम ने भी अड्डा प्रभारी के साथ-साथ चालकों, परिचालकों को ज्यादा से ज्यादा कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के आदेश जारी कर दिए हैं. वहीं, आरएम मंडी अखिल अग्निहोत्री ने बताया कि, 'संबंधित सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया है. मंडी डिपो प्रथम पुरस्कार हासिल करने के लिए भरसक प्रयास करेगा.'