हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एचआरटीसी की टैक्सियों में बढ़ा किराया, अब शिमला वासियों को चुकाने होंगे इतने रुपये - HRTC TAXI FARE HIKE IN SHIMLA

HRTC की टैक्सियों में किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है. निगम ने इन नई दरों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है.

ETV BHARAT
शिमला में एचआरटीसी की टैक्सियों में बढ़ा किराया (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 5:21 PM IST

शिमला:हिमाचल पथ परिवहन निगम ने प्रदेश की राजधानी शिमला शहर में लोकल रूट पर चलने वाली टैक्सियों के किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इसको लेकर हाल ही में 22 फरवरी को शिमला के होटल हॉलिडे होम हुई HRTC निदेशक मंडल की 159वीं बैठक में प्रस्ताव पारित किया था, जिसके बाद निगम ने इसे अमली जामा पहना दिया है और किराए की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. किराए की बढ़ोतरी को लेकर RM शिमला के कार्यालय से नोटिफिकेशन जारी कर दी है.

नई दरों के अनुसार, सामान्य यात्रियों के लिए हर किराया स्लैब में 10 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. 0 से 4 किलोमीटर का किराया अब 30 रुपए होगा, जो पहले 20 रुपए था. 4 से 6 किलोमीटर के लिए 40 रुपए, 6 से 8 किलोमीटर के लिए 50 रुपए और 8 से 10 किलोमीटर के लिए 60 रुपए देने होंगे. 10 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए 70 रुपए तय हुआ है. इसके अलावा मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए संजौली चौक से आईजीएमसी तक का किराया 10 रुपए पर ही रखा गया है. इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. निगम ने इन नई दरों को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है.

दूरी पुराना किराया नया किराया
0 से 4 किलोमीटर की दूरी 20 30
4 से 6 किलोमीटर की दूरी 30 40
6 से 8 किलोमीटर की दूरी 40 50
8 से 10 किलोमीटर की दूरी 50 60
10 से अधिक किलोमीटर की दूरी - 70

सीनियर सिटिजन को राहत

वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराया दरें पहले जैसी ही रहेंगी. उनके लिए 0-4 किलोमीटर का किराया 15 रुपए, 4-6 किलोमीटर का 20 रुपए, 6-8 किलोमीटर का 30 रुपए और 8-10 किलोमीटर का 40 रुपए रहेगा. 10 किलोमीटर से ज्यादा दूरी के लिए उन्हें 50 रुपए देने होंगे.

नई किराया दरें (ETV BHARAT)

700 नए वाहनों को खरीदने की भी मिली थी मंजूरी

बता दें कि 22 फरवरी को बीओडी की बैठक में हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम को 700 के लगभग वाहनों की खरीद को मंजूरी दे दी थी. निगम की निदेशक मंडल की बैठक में 297 इलेक्ट्रिक, 250 डीजल और 24 सुपर AC लग्जरी बसों, 100 टेंपो ट्रैवलर, चार क्रेन और दो QRT वाहनों को एचआरटीसी की फ्लीट में जोड़ा जाएगा. नई बसों को जल्द ही एचआरटीसी के बेड़े में शामिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: HRTC के बेड़े में शामिल होंगे 700 नए वाहन, BOD की बैठक में मिली मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details