कुल्लू: दुनिया के सबसे ऊंचे सड़क मार्ग पर चलने वाली दिल्ली-लेह बस सेवा इस साल 15 सितंबर के बाद भी जारी है. हालांकि बीते दिनों 15 सितंबर को इस बस सेवा को बंद कर दिया गया था लेकिन हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के एमडी रोहन ठाकुर ने अब इस बस सेवा को दोबारा से शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं.
एचआरटीसी के मुताबिक जब तक मौसम साफ रहेगा तब तक यह बस सेवा दिल्ली से लेह के लिए अपनी सेवाएं देती रहेगी. यह बस सेवा इस साल 15 जून को शुरू हुई थी. इस साल अब तक इस बस रूट से एचआरटीसी को 1.25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है.
लेह जाने वाले पर्यटकों के लिए एचआरटीसी की यह बस सबसे सस्ता जरिया है. 15 सितंबर के बाद हर साल निगम के द्वारा यह बस सेवा बंद कर दी जाती थी. लोगों को टैक्सियों में महंगे दाम देकर लेह का सफर करना पड़ता था.