कुल्लू: दुनिया का सबसे ऊंची सड़क मनाली लेह पर अब जल्द ही एचआरटीसी की बस सेवा शुरू होगी. इसके लिए एचआरटीसी प्रबंधन ने भी तैयारी शुरू कर दी है और केलांग से दो बसें भी ट्रायल के लिए लेह की ओर रवाना कर दी गई हैं. अब बस के साथ गए स्टाफ की अनुशंसा के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जल्द ही मनाली केलांग से होते हुए लेह के लिए बस सेवा को शुरू कर दिया जाएगा.
बस सेवा के शुरू होने के बाद जल्द ही देश-विदेश के सैलानियों को पहाड़ का रोमांच देखने को मिलेगा और दिल्ली से एचआरटीसी की बस लेह के लिए रवाना होगी. वहीं, बीते दिन मंडी डिपो की दो बसें सेना के जवानों को लेकर भी लेह गई हैं. ऐसे में एचआरटीसी की यह बस सेवा करीब 9 माह बाद शुरू हो रही है. सितंबर-2023 को लेह-दिल्ली बस को बंद कर दिया था.
सिर्फ चार महीने तक बहाल रहती है ये बस सेवा
देश के सबसे लंबे बस (1026 किमी) रूट लेह-दिल्ली में बस भले ही मात्र चार माह तक चलती है, लेकिन केलांग डिपो के लिए यह कमाऊ रूट है. लिहाजा केलांग डिपो ने लेह-दिल्ली रूट पर बस के संचालन को लेकर कमर कस ली है. इसको लेकर निगम के अधिकारियों ने सीमा सड़क संगठन 70 आरसीसी के कमांडिंग ऑफिसर से सड़क की स्थिति को लेकर बातचीत भी की है.